पाकिस्तान और भारत के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को किसी प्रकार के प्रचार प्रसार की ज़रूरत ही नहीं पड़ती | मैच की खबर आते ही भारत और पाकिस्तान के खिलाड़िओ से अधिक प्रशंसक तैयारिओं में लग जाते हैं | भारत और पाकिस्तान के बीच Asia Cup 2018 में 19 सितम्बर के दिन दुबई में पहला Qualifier खेला जायगा | Asia Cup 2018 के लिए जो टीम सुनिश्चित हैं उनमे बांग्लादेश , भारत ,पाकिस्तान ,श्रीलंका व अफगानिस्तान है | यह सभी टीमें एक दुसरे के खिलाफ Asia Cup के लिए खेलेंगी |
Asia Cup 2018 का फाइनल 28 सितम्बर को होगा जिससे पहले सारे Qualifiers और semifinal मैच हो जायँगे | भारत और पाकिस्तान का मैच पांचवे नंबर पर होना है जिसमे पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच होगा और तीसरा अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच |
पाकिस्तान और भारत Group A में है जिसमे उन दोनों का मैच रखा गया है | जहाँ एक तरफ पाकिस्तान को अपने तीसरे मैच के बाद एक दिन की राहत मिलेगी वहीं दूसरी और भारत को बिना किसी आराम के चौथे मैच के बाद अगले दिन ही पांचवा मैच खेलना है | दोनों ही टीम के कप्तान Virat kohli और Sarfraz Ahmad अपनी टीम के साथ मैदान-ए-जंग में उतरने के लिए तैयार है |
Loading image...