बरुन सोबती का नया सीरियल कब आ रहा है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


ChandraPrabha Singh

Student, JDMC,DU | पोस्ट किया |


बरुन सोबती का नया सीरियल कब आ रहा है ?


0
0




Choreographer---Dance-Academy | पोस्ट किया


"इस प्यार को क्या नाम दूँ" सीरियल से घर घर में छाने वाले बरुन सोबती आजकल टीवी कि दुनिया से दूर हैं | इस प्यार को क्या नाम दूँ में सनाया ईरानी के साथ इनकी जोड़ी को लोगो ने बहुत पसंद किया | अर्णव सिंह रायज़ादा के नाम से मशहूर बरुन सोबती जितना छाय उससे अधिक वह किसी ओर शो पर नहीं छा पाए, परन्तु बरुन सोबती के सारे फंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है | बरुन सोबती टीवी पर कमबैक करने जा रहें है, और वह एक नहीं दो सीरियल में नज़र आयंगे |


बरुन सोबती voot पर एक वेब सीरीज करेंगे जिसका नाम है "असुर" | यह एक बहुत ही शक्तिशाली किरदार होगा जिसमे बॉन सोबती मुख्य किरदार में नज़र आयंगे | बरुन ने अभी असुर की शूटिंग शुरू नहीं की है क्योंकि फिलहाल वह ALT Balaji के सीरियल "The Great Indian Dysfunctional Family " की शूटिंग में व्यस्त हैं | इस सीरियल में बरुन सोबती, के के मेनन के साथ नज़र आयंगे | 


बरुन के आने वाले दोनों शो में बरुन मुख्या किरदार में होंगे, उनके फंस के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं हो सकता | कुछ दिनों पहले यह खबरे भी आ रही थी की बरुन एकता कपूर के सीरियल "कसौटी ज़िन्दगी की-2 में मिस्टर बजाज के किरदार में नज़र आयंगे, परन्तु इस खबर में कितनी सच्चाई है यह तो आने वाला वक़्त ही बता सकता है | 


Letsdiskuss


0
0

');