हाल ही में Asian Games की समाप्ति के बाद जहाँ भारत द्वारा जीते गए पदकों की ख़ुशी अभी खत्म भी नहीं हुई थी, भारत की दो महिला शूटर्स द्वारा एक और ख़ुशी का मौका भारत को दिया गया | अंजुम मौदगिल और अपूर्वी चंदेला ने सोमवार को हुए ISSF World Championship में 10M air rifle event में जीत हासिल कर, Olympic 2020 में अपना स्थान कोटे में सुनिश्चित कर लिया है | जहाँ एक ओर अंजुम मौदगिल ने रजत पदक हासिल किया वहीं दूसरी ओर आपूर्ति चंदेला चौथे स्थान पर रहीं |
Loading image...
अंजुम कोरिया की Hana Im के पीछे और कोरिया की ही खिलाड़ी Eunhea Jung के आगे दुसरे स्थान पर रहीं | 24 वर्षीया अंजुम ने कुल 248 .4 अंक बनाये तथा अपूर्वी द्वारा 207 अंक अर्जित किये गए | अंजुम और अपूर्वी Tokyo Olympic 2020 में कोटा हासिल करने वाली पहली भारतीय निशानेबाज बन चुकी हैं |
हम दोनों ही निशानेबाजों को शुभकामनाएं देते है की वह इसी तरह अपना उच्स्तरीय खेल जारी रखें और Olympic 2020 में भी इसी तरह का प्रदर्शन कर विभिन्न पदक जीते |
Loading image...