कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच RBI से बड़ी...

| Updated on March 27, 2020 | News-Current-Topics

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच RBI से बड़ी राहत?

1 Answers
868 views
logo

@rameshkumar7346 | Posted on September 21, 2020

जैसा की आप लोग जानते है की भारत इस टाइम lockdown है और सरकार टाइम टू टाइम नए नए आदेश कर रही है वही पर अब RBI की तरफ से कुछ गाइड लाइन्स आई है जैसे की


-RBI ने रेपो रेट में 75 बेसिस प्वाइंट की कटौती भी की है इस कटौती के बाद रेपो रेट 5।15 से कम होकर 4।45 फीसदी पर आ गई है।


Loading image...(इमेज -गूगल)


-बैंकों से लोन की EMI दे रहे लोगों को 3 महीने तक के राहत की सलाह दी है। यहां बता दें कि आरबीआई ने आदेश नहीं, सिर्फ सलाह दी है और इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई फर्क नहीं होगा पर इसपर आखिरी फैसला बैंको का होगा।

खैर, RBI की रेपो रेट कटौती के फैसले को ऐतिहासिक कहा जा रहा है। यह कटौती RBI इतिहास की सबसे बड़ी है।

- RBI ने जीडीपी ग्रोथ रेट और महंगाई रेट को लेकर आंकड़े नहीं जारी किए हैं ये पहली बार है जब RBI ने आंकड़े पेश नहीं किए हैं

- RBI गवर्नर ने बताया कि CRR में 100 बेसिस प्वाइंट की भी कटौती करके 3 प्रतिशत कर दिया गया है। यह 1 साल तक की अवधि के लिए किया गया है।

-RBI गवर्नर ने सभी कमर्शियल बैंकों को ब्याज और कर्ज अदा करने में 3 महीने की छूट भी दी जा रही है। इस फैसले से 3।74 लाख करोड़ रुपये की नकदी सिस्टम में आएगी।

-RBI गवर्नर ने इसके साथ ही लोगों से डिजिटल बैंकिंग की सलाह दी है.उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि बैंकिंग सिस्टम सुरक्षित और मजबूत है.



0 Comments