आज कल पढ़ाई को लेकर सरकार ने कई बदलाव किये हैं | सरकारी स्कूल में शिक्षा को लेकर सरकार काफी कुछ कर रही हैं,कई जगह तो मुफ्त फीस हैं, पढ़ाई का कोई खर्चा नहीं पर क्या आपको लगता हैं, सरकार जो भी सुविधा पढ़ाई को लेकर दे रही हैं, वो सभी तक पहुंच भी रही हैं या नहीं |
1 जुलाई से सभी बच्चों के स्कूल खुल जाते हैं, सरकारी स्कूल के बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाती हैं | पर बिहार के बच्चों को दाखिले के बाद भी 5 महीने से किताबें नहीं मिली | बच्चे स्कूल में परेशान हो रहे हैं | सरकार ने जब सभी बच्चों को किताब देने का वादा किया तो अब तक बच्चों के पास किताबें क्यों नहीं हैं |
इस बार सरकार की योजना थी, कि बच्चों के बैंक अकाउंट खुलवा कर किताबों की राशि बच्चों के अकाउंट में डाल दी जाये | जिससे बच्चे अपने आप ही किताब खरीदें | लेकिन राज्य के 70 प्रतिशत बच्चे किताबों से वंचित हैं | अब क्या समझा जाये इस बात को सरकार की लापरवाही |