Student | पोस्ट किया | शिक्षा
Student | पोस्ट किया
दिल्ली सल्तनत पर शासन करने वाला पहला वंश गुलाम वंश था। जो कि सन 1206 मे शासन करना शुरू करता है । इस वंश का संस्थापक कुतुबुद्दीन ऐबक, मोहम्मद गौरी का गुलाम था। इसके अलावा इल्तुतमिश, ऐबक का गुलाम था। वही बलबन भी इल्तुतमिश का गुलाम था, इसलिए इस वंश को गुलाम वंश कहते हैं। परंतु इन तीनों के अलावा सभी अन्य शासक गुलाम नहीं थे। इसलिए गुलाम वंश को ममलूक वंश भी कहा जाता है।
0 टिप्पणी