| Updated on April 22, 2023 | Entertainment
क्या एक चाय वाले की महीने की कमाई १२ लाख रुपए हो सकती है ?
@rahulmehra4129 | Posted on March 6, 2018
क्या आपने कभी कोई ऐसी बात सुनी है कि एक चाय वाला ऐसा है जो कि 1 महीने में कम से कम 12लाख कमा लेता है शायद आपको लग रहा होगा कि यह बात झूठी है लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह बात पूरी तरह से सत्य है जी हां दोस्तों यह बात है महाराष्ट्र के रहने वाले एक चाय वाले की जिनका नाम है नवनाथ येवले इनकी टी स्टॉल बहुत ही फेमस टी स्टॉल है नवनाथ जी 1 दिन में कम से कम 3 से ₹4000 की चाय बेच लेते हैं। जो कि समय सुर्खियों पर है।Loading image...
@setukushwaha4049 | Posted on April 22, 2023
जी हाँ बिल्कुल यह सच है कि एक चाय वाला महीने के 12 लाख रूपये कमा सकता है, कुछ लोग गलतफहमी मे रहते है उनको लगता है चाय वाला सिर्फ महिने 10हज़ार से 20हज़ार कमा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है बात करते है महाराष्ट्र पुणे मे चाय बेचने वाले नवनाथ येवले जी जो महीने मे 12लाख चाय बेचकर पैसा कमाते है, वह एक दिन मे 4से 5हजार रूपये की चाय बेचते है और आज वह चाय बेचकर बहुत ही अमीर व्यक्ति बन चुके है।
Loading image...