क्या एक चाय वाले की महीने की कमाई १२ लाख...

R

| Updated on April 22, 2023 | Entertainment

क्या एक चाय वाले की महीने की कमाई १२ लाख रुपए हो सकती है ?

3 Answers
661 views
R

@rahulmehra4129 | Posted on March 6, 2018

ये आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे कि कोई चायवाला कैसे महीने में लाखों रुपए कमा सकता है। लेकिन ये चायवाला कोई आम चायवाला नहीं बल्कि महाराष्ट्र के सबसे अमीर चायवाले हैं, जो एक महीने में 12 लाख रुपए कमाते हैं। आजकल ये चाय से होने वाली अपनी कमाई और उसे ब्रैंड बनाने को लेकर सु्खियों में छाए हुए हैं। पुणे के नवनाथ येवले का येवले टी स्टॉल बहुत फेमस टी स्टाल है। यहां एक दिन में हजारों कप चाय बिक जाती है।

नवनाथ ने एएनआई को बताया कि पुणे में चाय ब्रेड का आइडिया उन्हें 2011 में आया था। येवले टी हाउस के संस्थापक नवनाथ की पहचान इतनी बढ़ गई है कि अब वो इस चाय ब्रैंड को दुनियाभर में पॉपुलर करना चाहते हैं। येवले ने बताया कि शहर में उनके दो आउटलेट हैं और एक दिन में वो करीब 3000-4000 से ज्यादा चाय के कप बेचते हैं और हर महीने इनकी आमदनी 10-12 लाख हो जाती है।

उन्होंने बताया कि 2011 में उन्हें चाय को एक ब्रैंड की तरह स्थापित करने का आइडिया आया। लेकिन पुणे में कोई भी अच्छा चायवाला नहीं था इसलिए उन्होंने चार साल तक चाय की स्टडी की और उसके बाद अच्छी गुणवत्ता से चाय ब्रैंड बनाया। उन्होंने बताया कि उनके हर आउटलेट पर करीब 10-14 लोग काम करते हैं।


Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on January 27, 2023

क्या आपने कभी कोई ऐसी बात सुनी है कि एक चाय वाला ऐसा है जो कि 1 महीने में कम से कम 12लाख कमा लेता है शायद आपको लग रहा होगा कि यह बात झूठी है लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि यह बात पूरी तरह से सत्य है जी हां दोस्तों यह बात है महाराष्ट्र के रहने वाले एक चाय वाले की जिनका नाम है नवनाथ येवले इनकी टी स्टॉल बहुत ही फेमस टी स्टॉल है नवनाथ जी 1 दिन में कम से कम 3 से ₹4000 की चाय बेच लेते हैं। जो कि समय सुर्खियों पर है।Loading image...

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on April 22, 2023

जी हाँ बिल्कुल यह सच है कि एक चाय वाला महीने के 12 लाख रूपये कमा सकता है, कुछ लोग गलतफहमी मे रहते है उनको लगता है चाय वाला सिर्फ महिने 10हज़ार से 20हज़ार कमा सकता है लेकिन ऐसा नहीं है बात करते है महाराष्ट्र पुणे मे चाय बेचने वाले नवनाथ येवले जी जो महीने मे 12लाख चाय बेचकर पैसा कमाते है, वह एक दिन मे 4से 5हजार रूपये की चाय बेचते है और आज वह चाय बेचकर बहुत ही अमीर व्यक्ति बन चुके है।

Loading image...

0 Comments