क्या करेले की मिठाई बनाई जा सकती है? - LetsDiskuss
logo

| Posted on March 19, 2022 | food-cooking

क्या करेले की मिठाई बनाई जा सकती है?

2 Answers
996 views
logo

@rinkipandey9448 | Posted on March 27, 2022

सही पकड़े हैं करेले की मिठाई भी बनती है, भारत में करेले की सब्जी बड़ी चाव से खाई जाती है क्योंकि कड़वी भी होती है और फायदेमंद। उत्तर भारत में सिक्का लो जी दिखाई जाती है और इसका जूस तो रामबाण होता है। आपको बता दें कि करेले की मिठाई भी बनती और बंगाल के लोग 'सूक्तो' करेले की नाम की मिठाई तो बड़े ही चाव से खाते हैं. आश्चर्य की बात है कि सच्चे भारत में भी नारियल के साथ मिलाकर करेला बनाया जाता है..

करेले की बर्फी बहुत टेस्टी होती है। कड़ुवापन नही मीठा होता है।

Letsdiskuss

करेले की बर्फी करेले की बर्फी बहुत स्वादिष्ट होती है

जानिये पलंग तोड़ मिठाईके बारे मे

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 14, 2023

दोस्तों आपने करेले की सब्जी तो जरूर खाई होगी बहुत से ऐसे लोग होते हैं उसी ने करेले की सब्जी बिल्कुल भी पसंद नहीं होती है क्योंकि करेला कड़वा होता है लेकिन कुछ बीमारी को ठीक करने के लिए डॉक्टर करेले के जूस पीने की भी सलाह देते हैं। यहां पर पूछा गया है कि क्या करेले की मिठाई बनाई जा सकती है तो जी हां करेले की ऐसी बहुत सी मिठाई बनाई जा सकती हैं। जैसे कि करेले की बर्फी , करेली की चमचम मिठाई।

0 Comments