बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया हम सबको कही ना कही इस बात को सोचने पर मज़बूर कर देती हैं की क्या साल में एक या दो फिल्में कर लेने से ही सभी स्टार्स रॉयल लाइफ जीने लग जाते हैं , क्योंकि ऐसा जरुरी नहीं होता की सभी बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में हिट हो|
(courtesy -newsnation )
इसलिए आज आपको बताते हैं की सभी बॉलीवुड स्टार्स सिर्फ अपनी फिल्मो की वजह से नहीं बल्कि और भी बाकी व्यवसाय की वजह से भी जाने जाते हैं और यही कारण हैं की किसी स्टार के पास फिल्म हो या नहीं इस बात से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता क्योंकि वह अपने बिज़नेस से भी इतना कमा लेते हैं की वह एक रॉयल जीवन जी पाएं| ज्यादातर बॉलीवुड स्टार एक्स्ट्रा इनकम के लिए बिजनेस करते हैं|
(courtesy-newstracklive )
जैसे की बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान ना केवल एक एक्टर हैं बल्कि बेहतरीन बिजनेसमैन भी हैं। शाहरुख खान का अपना रेड चिल्लीज प्राइवेट लिमिटेड नाम का एक प्रोडक्शन हाउस हैं,यहां फिल्मों का वीएफएक्स वर्क होता है, साथ ही वो आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं। किंग खान ने हाल ही में किडजीनिया की इंडियन फ्रेंचाइजी में 26 प्रतिशत का शेयर भी खरीद रखा हैं|
(courtesy-newstracklive )
भले ही अभिनेता सुनील शेट्टी ने फिल्मों से दूरी बना ली हो लेकिन वो अपने बिजनेस के चलते देशभर में बहुत नामचीन व्यक्तियों में से एक हैं| सुनील शेट्टी के पूरे देश में जिम हैं । इसके साथ उनका प्रोडक्शन हाउस भी बॉलीवुड में कई सारी फिल्में रिलीज कर चुका है, साथ ही सुनील शेट्टी ने रियल इस्टेट में भी अपना पैसा लगा रखा है।
(courtesy-bollywoodhungama)
आपको बता दे की इस लिस्ट में सलमान खान का नाम भी शामिल हैं क्योंकि फिल्मों के अलावा वो बिजनेस में भी हाथ आजमा रहे हैं । सलमान खान की बीइंग ह्यूमन नाम से एक कंपनी है, जो कपड़े से लेकर साइकिल तक बनाती है, इसके अलावा सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने अब टीवी शोज के निर्माण शुरू कर दिया हैं और हाल ही में उन्होंने ने 'द कपिल शर्मा' शो पर भी पैसे लगाए हैं।