क्या कांग्रेस का बार-बार एयर स्ट्राइक पर...

B

| Updated on March 23, 2019 | News-Current-Topics

क्या कांग्रेस का बार-बार एयर स्ट्राइक पर सबूत माँगना उनकी हार की वजह बन सकता है ?

1 Answers
1,178 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on March 23, 2019

पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानो पर आतंकी हमला हिंदुस्तान के इतिहास का एक मुद्दा बन चुका है। शुरुआत से यह वारदात विवाद में रह चुकी है और इस के साथ भारत की एयर स्ट्राइक का एक और विवाद जुड़ गया है। पीएमओ की और से इस एयर स्ट्राइक को लेकर एक बयान आता है वहीं विदेश और रक्षा मंत्रालय से कुछ अलग बयान आते है।


वायु सेना कोई और ही राग गाती है और भाजपा के अध्यक्ष और नेतागण सरकार और प्रधानमंत्री की तारीफों के पुल बांधने में थकते नहीं है। एयर स्ट्राइक की हकीकत को लेकर भी काफी बड़ा विवाद है। कहीं कहा गया 300-350 आतंकी मारे गए तो सेना ने कहा हम ने गिनती नहीं की है। राइटर, डेली मिरर, टेलीग्राफ, वॉशिंगटन टाइम्स, और अल जजीरा के मुताबिक़ कोई आतंकी नहीं मारा गया।

Loading image...
सौजन्य: टाइम्स
इसी विवाद के चलते न सिर्फ कांग्रेस पर काफी सारे नेताओ ने एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे है जिसे भाजपा ने अच्छे से सेना की इमेज के साथ जोड़ दिया। वर्तमान प्रधानमंत्री इस कला में निपुण है की कोई भी बुरी बात उनके लिए नही देश के लिए ही होती है। भारत की प्रजा सेना के साथ भावनात्मक तौर पर जुडी हुई है और इसीलिए कांग्रेस का बार बार एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगना वैसे सही होने के बावजूद उसकी हार की एक बहुत बड़ी वजह बन सकता है। इसी लिए जरूरी है की कांग्रेस इस मसले से किनारा कर ले।


0 Comments