क्या हम अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी को बढ़ा सकते है बिना किसी apps के जरिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Digital Suresh

bitcoin | पोस्ट किया |


क्या हम अपने फ़ोन की इंटरनल मेमोरी को बढ़ा सकते है बिना किसी apps के जरिए?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


आजकल के दौर में स्मार्टफोन का इस्तेमाल बहुत ही आम बात है। इस फ़ोन में एक इंटरनल मेमोरी होती है और एक होता है SD कार्ड की जो एक्सटर्नल मेमोरी का काम करता है। जब कोई भी यूजर काफी apps डाउनलोड करता है तो धीरे धीरे उसके फ़ोन के इंटरनल मेमोरी कम होती जाती है और इसका सीधा असर फोन के परफॉर्मन्स पर भी पड़ता है।

Letsdiskuss सौजन्य: जागरण


इतना ही नहीं स्पेस ना होने के वजह से नए apps डाउनलोड भी नहीं हो सकते। इस स्थिति से निपटने का बेहतर इलाज है apps एक्सटर्नल मेमोरी या SD कार्ड में मूव करवा देना। इस से इंटरनल स्पेस बढ़ जाएगी और फ़ोन का परफॉर्मन्स भी पहले से बेहतर हो जाएगा।

इन apps को SD कार्ड में मूव करवाने के बाद उन्हें हाईड भी किया जा सकता है और अगर बैटरी डिस्चार्ज हो रही हो तो उन्हें फ्रीज भी किया जा सकता है। इस के चलते apps बैटरी का इस्तेमाल बंध कर देंगे और इससे बैटरी और लंबा चलेगी। सबसे बड़ी बात तो यह है की ऐसा करने में ना तो ज्यादा वक्त लगता है और ना ही यह करना कोई मुश्किल बात है। कोई भी मोबाइल यूजर इन्हे आसानी से मूव कर सकता है।



0
0

');