Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


shweta rajput

blogger | पोस्ट किया |


क्या आप चेहरे को गोरे करने का घरेलू उपाय बता सकते हैं?


11
0




| पोस्ट किया


कौन व्यक्ति नहीं चाहता है कि उसका चेहरा खूबसूरत दिखे और उसका चेहरा गोरा हो उसके चेहरे में रौनक दिखे तो हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को गोरा कर सकते हैं।

चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय

(1) मैदा स्किन पर जमी हुई डेड स्किन सेल्स को निकालता है जिससे स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाती है क्योंकि मैदा गहराई से अंदर जाता है और पोर्स की सफाई करता है फेस पैक बनाने के लिए मैदा दही टमाटर शहद और मिल्क पाउडर मिक्स करें पेस्ट तैयार करने के बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे सूखने दें सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपका चेहरा सुंदर व निखारा हुआ दिखाई देगा।

टमाटर और नींबू का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले टमाटर के पल्स निकाल ले इसके बाद नींबू के रस की दो बूंदे इसमें मिला ले अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले और आधे घंटे के लिए छोड़ दें फिर से पानी से धो ले।Letsdiskuss


5
0

Blogger | पोस्ट किया


इसमें कोई दो राय नहीं कि ख़ूबसूरती बेहद मायने रखती है। हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा बेदाग नजर आए। वो बात और है कि आधुनिकता के इस जमाने में चेहरे की रंगत गायब होती जा रही है। ऐसे में कई लोग रंग साफ करने के नुस्खे आजमाने लगते हैं। इस चक्कर में कुछ लोग तरह-तरह की क्रीम लगाकर चेहरे की बची-खुची रौनक से भी हाथ धो बैठते हैं। इसलिए, जरूरी है कि चेहरे की रंगत को निखारने के लिए घरेलू उपाय को आजमाया जाए, जिसका कोई बुरा प्रभाव नहीं होता। स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम त्वचा की रंगत को निखारने के उपाय बता रहे हैं, जिसे आप घर में आसानी से बना सकते हैं और उपयोग कर सकते हैं।


5
0

| पोस्ट किया


हर व्यक्ति को लगता है कि हमारा चेहरा सुंदर एवं गोरापन दिखे। तो आइए आज हम चेहरे को सुंदर एवं गोरापन दिखने के लिए कुछ घरेलू नुक्से आजमाते हैं

मैदे का फेस पैक

मैंदे का फेस पैक लगाने से हमारे स्किन में जो डेड स्किन होती है उसे बाहर निकालने में काफी हमारी मदद करता है जिससे स्किन सोर्स अच्छे से साफ हो जाते हैं यह अंदर से सफाई करता है इसे बनाने के लिए हमें टमाटर, दही, मिल्क , शहद और मैंदे को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इसे अपने फेस पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं रहने दें बाद में उसे पानी से अच्छी तरह फेस को वास कर लेना चाहिए। और इसका यूज हफ्ते में दो से 3 दिन करने से हमारा फेस सुंदर एवं गोरापन दिखने लगेगा.।Letsdiskuss


5
0

Occupation | पोस्ट किया


चेहरे को गोरा करने के लिए घरेलू उपाय बताएंगे-

•चेहरे को गोरा करने के लिए 1-2चम्मच एलोवेरा जल, बेसन 1चम्मच, 1चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना ले और चेहरे मे 10-15मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद साफ पानी धो दे यह प्रकिया लगातार 1-2हपते तक करने से चेहरे मे निखार आने लगेगा।

•चेहरे को गोरा करने के लिए 1चम्मच हल्दी मे 1 चम्मच नीबू का रस और 1चम्मच नारियल तेल सभी को मिक्स करके अच्छी तरह पेस्ट बनाकर चेहरे मे लगाकर रखे फिर 10मिनट बाद धो दे आपका चेहरा गोरा हो जाएगा।Letsdiskuss


5
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


हमें अपने चेहरे को गोरा बनाने के लिए मैदा या बेसन का यूज़ करना चाहिए ! क्योंकि, मैदा हमारी स्कीम की जमी हुई सेल्स को बाहर कर देता है जिससे हमारी स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाती है! मैदा,दही,टमाटर और मिल्क पाउडर सभी को मिलाकर एक फेस पैक बना ले इसको अपने फेस पर अप्लाई करें और इसको सूखने दें जब यह सूख जाए तो इसको ठंडे पानी से धो लें ! इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं जिससे आपका चेहरा सुंदर दिखाई देगा।

आप टमाटर और नींबू का भी फेस पैक बना कर फेस पर लगा सकती हैं जिससे आपके चेहरे में निखार आएगा ।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


चलिए आज हम आपको बताते हैं कि चेहरे को गोरा करने का घरेलू उपाय के बारे में-

  • चेहरा को गोरा बनाने के लिए दही बहुत काम की चीज है, दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है। जो की एक नेचुरल ब्लीच है। हाथ में दही लेकर उससे चेहरे पर मसाज कीजिए और बाद में हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लीजिए। आपको तुरंत ही अपने चेहरे की रंगत में अंतर नजर आने लगेगा।
  • चेहरे को गोरा करने के लिए एक से दो चम्मच एलोवेरा जेल,बेसन एक चम्मच,एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना ले और चेहरे में 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद साफ पानी से धो लें। यह प्रक्रिया लगातार 1 से 2 हफ्ते तक करने से आपके चेहरे में गोरापन का निखार आने लगेगा।
  • अगर आप टमाटर और नींबू का भी फेस पैक बनाकर फेस पर लगा सकते हैं जिससे आपके चेहरे में निखार आएगा।

Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


चेहरे क़ो गोरा करने के कुछ घरेलू उपाय बातएंगे -

चेहरे क़ो गोरा करने के लिए सबसे पहले आलू क़ो काटकर रस निकाल ले,1 चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच नीबू का रस और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी सभी चीजों क़ो मिक्स करके पेस्ट बनाकर तैयार कर ले उसके बाद चेहरे मे इस पेस्ट क़ो 10-30मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से आपका चेहरा गोरा हो जाएगा।
Letsdiskuss


5
0

| पोस्ट किया


चाहे लड़का हो या लड़की हर एक की ख्वाहिश होती है कि उनका चेहरा बिल्कुल सफेद और गोरा दिखाई दे अक्सर आपने देखा होगा कि जिन लोगों का चेहरा काला होता है वह व्यक्ति हमेशा निराश रहता है। और भगवान से हमेशा शिकायत करते रहता है कि भगवान आपने मुझे काला क्यों बनाया? तो अब आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगी कि आप अपने चेहरे को गोरा कैसे कर सकते हैं। आप अपने चेहरे को गोरा करने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं जैसे कि मैं आपको यहां पर बताने जा रही हूं।

आपको बस इतना करना है कि आधा पका हुए केला लेना है और उसे दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग धीरे-धीरे करके गोरा होने लगता है।

दूसरा उपाय है आपको चावल पीस लेना है और फिर उसमें दूध मिला लेना है और फिर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर पूरे चेहरे पर लगा लेना है 10 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दे इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो ले। कुछ दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

Letsdiskuss


4
0

student | पोस्ट किया


हम सभी ने उन सभी युक्तियों और तरकीबों के बारे में सुना है जो हर किसी की त्वचा को गोरा करने के तरीके के बारे में बताती हैं कि त्वचा को कैसे चमकाएं और कैसे चमकाएं, पत्रिका और समाचार पत्रों में प्राकृतिक रूप से त्वचा को हल्का करने के उपायों के बारे में बताया गया है लेकिन क्या वे वास्तव में काम करते हैं या क्या वे सिर्फ ऐसे उपाय हैं जो सिर्फ आपका समय बर्बाद करने के लायक नहीं हैं। यहाँ कुछ तरीके हैं कि कैसे स्वाभाविक रूप से त्वचा को गोरा किया जाए और नींबू का उपयोग करके अपनी त्वचा को कैसे गोरा किया जाए
नींबू एक घटक है जो सबसे लंबे समय तक बहस के लिए बना हुआ है, यह एक बहुत ही लोकप्रिय उत्पाद है जिसका उपयोग सालों से त्वचा के रंग को सुधारने और कई अन्य त्वचा स्थितियों से निपटने के लिए किया जाता है। नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जिसे ब्लीचिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है, कुछ का सुझाव है कि यह आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है और यह सच है, नींबू अपने आप ही आपकी त्वचा पर बहुत कठोर हो सकता है और इसे सूखा और संवेदनशील बना सकता है। शहद या अन्य वाहक तेल आपकी त्वचा के लिए एक बाधा के रूप में कार्य करने में मदद करता है।
एलोवेरा से त्वचा को तेजी से गोरा कैसे करें: एलोवेरा में हीलिंग गुण होते हैं जो त्वचा को हील करने और त्वचा को शांत करने और टैन और सनबर्न से छुटकारा पाने में मदद करते हैं। आप नींबू, शहद, और एलो वेरा का उपयोग कर सकते हैं। इन सभी सामग्रियों में त्वचा को हल्का करने वाले गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को चमकदार बनाने में मदद कर सकते हैं। इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें। बाद में इसे गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें। इसे हफ्ते में एक या दो बार करें।
पपीते की मदद से त्वचा को गोरा कैसे करें: इस अद्भुत घटक में पपैन एंजाइम होते हैं जो त्वचा को हल्का करने का काम करते हैं। यह मुंहासों से लड़ने के लिए भी बहुत अच्छा है और एड्स भी मृत त्वचा कोशिकाओं से छुटकारा दिलाता है। आप अपनी त्वचा पर पपीते का उपयोग कर सकते हैं या अपनी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने के लिए कुछ शहद और गुलाब जल को मिला सकते हैं। ये त्वचा को चमकदार बनाने और आपकी त्वचा को हल्का करने के कुछ तरीके हैं।

टमाटर सबसे अच्छा है जब यह घर पर त्वचा को सफेद करने की बात आती है, क्योंकि इसमें लाइकोपीन होता है जो एक एंटीऑक्सिडेंट है जो त्वचा को सूरज के संपर्क में आने से होने वाले नुकसान से बचाता है। साथ ही, यह यूवी किरणों के कारण होने वाली त्वचा के कालेपन को कम करने में मदद करता है और अंत में इसमें मौजूद विटामीन सी त्वचा को चमकदार बनाता है। बस 2 चम्मच टमाटर के गूदे को 1 टीस्पून शहद के साथ मिलाएं, और इस मिश्रण को पूरे चेहरे पर लगाएं और इसे 15 मिनट बाद पानी से साफ करें।

Letsdiskuss


4
0

');