blogger | पोस्ट किया |
| पोस्ट किया
कौन व्यक्ति नहीं चाहता है कि उसका चेहरा खूबसूरत दिखे और उसका चेहरा गोरा हो उसके चेहरे में रौनक दिखे तो हम आपको ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे को गोरा कर सकते हैं।
चेहरे को गोरा करने के घरेलू उपाय
(1) मैदा स्किन पर जमी हुई डेड स्किन सेल्स को निकालता है जिससे स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाती है क्योंकि मैदा गहराई से अंदर जाता है और पोर्स की सफाई करता है फेस पैक बनाने के लिए मैदा दही टमाटर शहद और मिल्क पाउडर मिक्स करें पेस्ट तैयार करने के बाद इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और इसे सूखने दें सूखने के बाद इसे ठंडे पानी से धो लें हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आपका चेहरा सुंदर व निखारा हुआ दिखाई देगा।
टमाटर और नींबू का फेस पैक तैयार करने के लिए सबसे पहले टमाटर के पल्स निकाल ले इसके बाद नींबू के रस की दो बूंदे इसमें मिला ले अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले और आधे घंटे के लिए छोड़ दें फिर से पानी से धो ले।
0 टिप्पणी
Blogger | पोस्ट किया
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
हर व्यक्ति को लगता है कि हमारा चेहरा सुंदर एवं गोरापन दिखे। तो आइए आज हम चेहरे को सुंदर एवं गोरापन दिखने के लिए कुछ घरेलू नुक्से आजमाते हैं
मैदे का फेस पैक
मैंदे का फेस पैक लगाने से हमारे स्किन में जो डेड स्किन होती है उसे बाहर निकालने में काफी हमारी मदद करता है जिससे स्किन सोर्स अच्छे से साफ हो जाते हैं यह अंदर से सफाई करता है इसे बनाने के लिए हमें टमाटर, दही, मिल्क , शहद और मैंदे को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इसे अपने फेस पर 10 से 15 मिनट तक लगाएं रहने दें बाद में उसे पानी से अच्छी तरह फेस को वास कर लेना चाहिए। और इसका यूज हफ्ते में दो से 3 दिन करने से हमारा फेस सुंदर एवं गोरापन दिखने लगेगा.।
0 टिप्पणी
Occupation | पोस्ट किया
चेहरे को गोरा करने के लिए घरेलू उपाय बताएंगे-
•चेहरे को गोरा करने के लिए 1-2चम्मच एलोवेरा जल, बेसन 1चम्मच, 1चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना ले और चेहरे मे 10-15मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद साफ पानी धो दे यह प्रकिया लगातार 1-2हपते तक करने से चेहरे मे निखार आने लगेगा।
•चेहरे को गोरा करने के लिए 1चम्मच हल्दी मे 1 चम्मच नीबू का रस और 1चम्मच नारियल तेल सभी को मिक्स करके अच्छी तरह पेस्ट बनाकर चेहरे मे लगाकर रखे फिर 10मिनट बाद धो दे आपका चेहरा गोरा हो जाएगा।
0 टिप्पणी
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया
हमें अपने चेहरे को गोरा बनाने के लिए मैदा या बेसन का यूज़ करना चाहिए ! क्योंकि, मैदा हमारी स्कीम की जमी हुई सेल्स को बाहर कर देता है जिससे हमारी स्किन अच्छी तरह से साफ हो जाती है! मैदा,दही,टमाटर और मिल्क पाउडर सभी को मिलाकर एक फेस पैक बना ले इसको अपने फेस पर अप्लाई करें और इसको सूखने दें जब यह सूख जाए तो इसको ठंडे पानी से धो लें ! इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं जिससे आपका चेहरा सुंदर दिखाई देगा।
आप टमाटर और नींबू का भी फेस पैक बना कर फेस पर लगा सकती हैं जिससे आपके चेहरे में निखार आएगा ।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चलिए आज हम आपको बताते हैं कि चेहरे को गोरा करने का घरेलू उपाय के बारे में-
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चेहरे क़ो गोरा करने के कुछ घरेलू उपाय बातएंगे -
चेहरे क़ो गोरा करने के लिए सबसे पहले आलू क़ो काटकर रस निकाल ले,1 चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच नीबू का रस और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी सभी चीजों क़ो मिक्स करके पेस्ट बनाकर तैयार कर ले उसके बाद चेहरे मे इस पेस्ट क़ो 10-30मिनट के लिए लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो पानी से धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से आपका चेहरा गोरा हो जाएगा।
0 टिप्पणी
| पोस्ट किया
चाहे लड़का हो या लड़की हर एक की ख्वाहिश होती है कि उनका चेहरा बिल्कुल सफेद और गोरा दिखाई दे अक्सर आपने देखा होगा कि जिन लोगों का चेहरा काला होता है वह व्यक्ति हमेशा निराश रहता है। और भगवान से हमेशा शिकायत करते रहता है कि भगवान आपने मुझे काला क्यों बनाया? तो अब आपको निराश होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आपको बताऊंगी कि आप अपने चेहरे को गोरा कैसे कर सकते हैं। आप अपने चेहरे को गोरा करने के लिए कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं जैसे कि मैं आपको यहां पर बताने जा रही हूं।
आपको बस इतना करना है कि आधा पका हुए केला लेना है और उसे दूध के साथ पीसकर चेहरे पर लगाने से चेहरे का रंग धीरे-धीरे करके गोरा होने लगता है।
दूसरा उपाय है आपको चावल पीस लेना है और फिर उसमें दूध मिला लेना है और फिर इसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर पूरे चेहरे पर लगा लेना है 10 मिनट तक चेहरे पर लगे रहने दे इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो ले। कुछ दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी