क्या आप सरल शब्दों में उपसर्ग के बारे मे...

logo

| Updated on February 18, 2023 | Education

क्या आप सरल शब्दों में उपसर्ग के बारे में बता सकते हैं?

2 Answers
322 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 12, 2023

जी हाँ बिल्कुल आज हम आपको यहाँ पर सरल शब्दो मे उपसर्ग के बारे मे बातएंगे -

उपसर्ग -
उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहा जाता है, जो किसी शब्द के पहले आकर उसकी विशेषता के अर्थ को प्रकट करता है उसे उपसर्ग कहते है।

दूसरे शब्दो मे कह सकते है कि जो शब्दांश किसी शब्द के पूर्व या पहले जोड़ते है उन्हें उपसर्ग कहते है,उपसर्ग दो शब्दों से मिलकर बना है उप + सर्ग।
जिसमें 'उप' का अर्थ है- समीप,पास या निकट होता है और 'सर्ग' का अर्थ है सृष्टि करना होता है। हिंदी मे 22 उपसर्ग होते है।

उदाहरण -

अति +थि =अतिथि
अप +मान =अपमान
वि +मान =विमान।Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on February 18, 2023

आज आपने यहां पर सवाल किए हैं कि क्या आप हमें सरल शब्दों में उपसर्ग के बारे में बता सकते हैं जी हां बिल्कुल मैं आपको इस आर्टिकल में उपसर्ग के बारे में बिल्कुल ही सरल शब्दों में बता सकती हूं।

उपसर्ग उसे कहते हैं जो शब्दांश, किसी भी शब्द के पूर्व में जुड़ कर उसके अर्थ को प्रभावित कर देते हैं इसे ही हम उपसर्ग कहते हैं उपसर्ग का अपना कोई स्वतंत्र अर्थ नहीं होता जैसे कि यहां पर हम आपको कुछ उदाहरण बताते हैं।

उदाहरण

अ + सुंदर= असुंदर

अति +सुंदर = अति सुंदर ।Loading image...

0 Comments