जी हाँ बिल्कुल आज हम आपको यहाँ पर सरल शब्दो मे उपसर्ग के बारे मे बातएंगे -
उपसर्ग -
उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहा जाता है, जो किसी शब्द के पहले आकर उसकी विशेषता के अर्थ को प्रकट करता है उसे उपसर्ग कहते है।
दूसरे शब्दो मे कह सकते है कि जो शब्दांश किसी शब्द के पूर्व या पहले जोड़ते है उन्हें उपसर्ग कहते है,उपसर्ग दो शब्दों से मिलकर बना है उप + सर्ग।
जिसमें 'उप' का अर्थ है- समीप,पास या निकट होता है और 'सर्ग' का अर्थ है सृष्टि करना होता है। हिंदी मे 22 उपसर्ग होते है।
उदाहरण -
अति +थि =अतिथि
अप +मान =अपमान
वि +मान =विमान।Loading image...