Science & Technology

क्या आप बता सकते हैं कि खाली इंजेक्शन लग...

S

| Updated on July 26, 2023 | science-and-technology

क्या आप बता सकते हैं कि खाली इंजेक्शन लगा देने पर मानव शरीर की क्या प्रतिक्रिया होगी?

2 Answers
367 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on July 25, 2023

चलिए हम आपको बताते हैं कि यदि मानव को खाली इंजेक्शन लगा दिया जाए तो उनके शरीर पर क्या प्रतिक्रिया होंगी। यदि डॉक्टर किसी भी इंसान को खाली इंजेक्शन लगा देता है तो उसकी मौत भी हो सकती है इसकी मुख्य वजह है खाली इंजेक्शन में अधिक मात्रा में हवा भरी हुई होती है यदि किसी को खाली इंजेक्शन लगा दिया जाए तो उसके शरीर में हवा के बड़े बुलबुले बन सकते हैं जो कि रक्त प्रवाह को पूरी तरह से रोक सकते हैं इसलिए खाली इंजेक्शन को लेकर कभी भी किसी के साथ मजाक किया खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।

Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on July 26, 2023

दोस्तों आपने कभी ना कभी किसी ना किसी वजह से इंजेक्शन जरूर ही लगवाया होगा। लेकिन आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एक खाली इंजेक्शन लगा देने पर मानव शरीर के लिए क्या प्रक्रिया हो सकती है। आपने जरूर देखा होगा कि जब लोग इंजेक्शन लगवाने जाते हैं तो डॉक्टर सिरेंज में भरी हवा को निकाल देते हैं और यदि डॉक्टर ऐसा ना करें तो सिरेंज में भरी हवा का बुलबुला हमारे ह्रदय तक पहुंचकर वहीं पर फूट जाए तो इससे जान का खतरा भी हो सकता है। इसीलिए डॉक्टर कभी भी इंजेक्शन को लगाने से पहले इंजेक्शन में भरी हवा को बाहर निकाल देते हैं।

Loading image...

0 Comments