भारत मे पशुओ का सबसे बड़ा मेला बिहार के सारण जिले में स्थित गांव सोनपुर में लगता है। इस मेले को सोनपुर मेले के नाम से भी जानते है, क्षेत्रीय लोग इसे हरिपुर क्षेत्र मेला तथा छत्तर मेला के नाम से जाना जाता है।लेकिन यदि आप बिहार क़े निवासी हैं तो आने इस क्षेत्र का नाम जरूर ही सुने होंगे,सोनपुर मेला भारत के अलावा एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला है।
सोनपुर मेला मे किसान लोग हाथी,घोड़ा पालते थे वह इस मेला मे पशुओ को बेचने क़े लेकर आते थे और दुनिया भर क़े लोग इस मेला मे आकर पशुओं की खरीददारी के लिए आते हैं। आस-पास के पड़ोसी देशों क़े लोग भी इस मेले में पशुओ को खरीदने क़े लिए गाड़ी, वाहन से पहुँचते हैं यह मेला बहुत ही प्राचीन समय से सोनपुर मे पशुओ का मेला लगता आ रहा है।Loading image...