Home maker | पोस्ट किया |
fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया
नमस्कार अनीता जी , आपका और आपके सवाल का स्वागत है | आपका बहुत ही खूबसूरत सवाल है,क्योकि आपके इस सवाल से कई और लड़कियों और गृहणियों को आज एक और सुंदरता बढ़ाने का नया तरीका मिलेगा | चावल का सेवन जिस तरह खाने में अच्छा होता है उसी तरह उसका आपकी चेहरे की सुंदरता बढ़ाने मे बहुत योगदान है | चावल का सेवन जिस तरह आपको स्वस्थ रखता है उसी प्रकार आपके चेहरे को सुन्दर व आपके कलर को साफ़ करने मे भी हेल्प करता है |
सुंदरता हर एक लड़की की एक ऐसा सपना है जो पूरा करने का समय नहीं | 10 मे से 7 लड़कियों को स्किन की परेशानी होती है | और वो अपनी परेशनी से छुटकारा पाना चाहती है | इसके लिए वो बार बार पार्लर जाना नहीं चाहती | तो ऐसी महिलाओ के लिए घर के नुस्के जिससे उनके कही जाने की जरूरत नहीं | कुछ आसान सी चीज जो घर मे ही मिल जाएंगी और जिससे आपकी स्किन चमकदार और सुन्दर बनेगी |
चावल का सेवन सभी लोग करते है | जैसा के हमने पहले अपनी एक कहानी मे चावल खाने के फायदे के बारे मे बात की है | चावल जितना खाने मे लाभदायक है उतना ही इसका प्रयोग अपनी स्किन की सुंदरता बढ़ाने मे भी किया जाता है |
इसके लिए आपको चाहिए चावल का आटा जो आसानी से घर मे ही मिल जाता है,नीबू ,कच्चा दूध,जैतून का तेल,एलोवीरा जेल | इन सभी को मिलाकर एक पेस्ट बना ले | फिर इसको चेहरे पर लगाए | और उसका सूखने तक इन्तजार करे | जब तक ये पैक सूखे न आप बात न करे | सुख जाने पर ठन्डे पानी से मुँह धो ले | इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और आपका रंग भी साफ़ होगा |
अगर आपके पास इतना टाइम भी नहीं के आप ये सब ला सके तो एक आसान और सुरक्षित तरीका है
...................................
0 टिप्पणी
0 टिप्पणी