Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Aditya Singla

Marketing Manager (Nestle) | पोस्ट किया |


बॉलीवुड में परेश रावल के सबसे अच्छे किरदारों का वर्णन करें?


6
0




Content writer | पोस्ट किया


हमेशा ही बॉलीवुड में उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को याद किया जाता है जो मुख्य किरदार में ही नजर आते है लेकिन आज भी कई ऐसे अभिनेता भी है जो मुख्य किरदार न निभा कर भी दर्शकों के दी में अपने लिए कुछ ख़ास जगह बना लेते है |


Letsdiskuss (courtesy-hindirush)


जी हाँ आज हम ऐसे ही एक शक्श परेश रावल के बारें में बात करने जा रहे है जिसने अपने अलग अलग किदार से दर्शकों का दिल लुभाया और अपने लिए कुछ ख़ास जगह बनाई |


(courtesy-tellychakkar)


- परेश रावल बॉलीवुड के उन सितारों में से एक है जिन्होनें हिंदी सिनेमा में विलन से ले कर कॉमिक और कॉमिक से ले कर सीरियस रोल भी किये |

- 30 मई 1950 को मुंबई में जन्में परेश रावल ने मात्र 13 साल की उम्र में में ही ये फैसला कर लिया था की उन्हें एक अभिनेता बनना है |

- स्कूल से ले कर collage तक उन्होनें ड्रामा सोसाइटी ज्वाइन की और अपने हुनर को निखारते चलें गए |



- परेश रावल ने एक्टिंग रंगमंच पर काम करते करते ही सीखा, वह थिएटर हमेशा करना चाहते थे लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ की सिनेमा जगत भी उन्हें एक नयी कामयाबी और तरक्की दें सकते है तो उन्होंने अपना रुख मोड़ लिया |

आपको बताते है परेश रावल अब तक के सबसे अच्छे किरदार -



- फिल्म संजू में संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का किदार -



- फिल्म हेरा फेरी में कॉमेडी किंग साबित हुए बाबूराओ का किरदार निभा कर -



- टाइगर ज़िंदा है पार्ट 2 में इंडियन स्पाई का किरदार निभा कर बताया कॉमेडी के बादशाह कुछ भी कर सकते है



- फिल्म अंदाज़ अपना - अपना में तेजा का किरदार से दर्शकों को हैरानी में डाला की विलन ऐसा भी हो सकता है क्या



3
0

');