क्या वाकई मीडिया हाउसेस को पैसे देकर अपन...

M

| Updated on June 19, 2018 | Entertainment

क्या वाकई मीडिया हाउसेस को पैसे देकर अपनी पॉजिटिव आर्टिकल्स छपवाते हैं बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स?

2 Answers
698 views

@akashajaisvala3084 | Posted on June 19, 2018

किसी भी एक्टर के लिए बॉलीवुड में ब्रेक पाना उतना आसन नहीं होता. बड़ी मुश्किल से बहुत कम लोगों को ये मौका हासिल होता है | बावजूद इसके जब कोई एक्टर बॉलीवुड में लॉन्च हो जाता है तो उसे अक्सर इसबात की फिक्र होती है कि दर्शकों के दिलों में अपनी जगह कैसे बनाई जाए |हर एक्टर अपने लिए पोपुलारिटी, फैन फॉलोविंग और स्टारडम चाहता है | ऐसे में सिर्फ फिल्मों में अपनी परफॉरर्मेंस के दम पर ये चीजें हासिल नहीं होती हैं. इसके लिए अन्य कई सारी स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल भी उन्हें करना पड़ता है |
इसमें सबसे अहम रोल निभाती है पब्लिक रिलेशन एजेंसी | आज ऐसी कई सारी पब्लिक रिलेशन एजेंसीयां मौजूद हैं जो किसी भी कलाकार या पर्सनालिटी का प्रचार-प्रसार करने में उनकी मदद करती है | अब सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि छोटे कलाकार भी अपने लिए एक प्रवक्ता को नियुक्त करते हैं जो मीडिया में उनकी पब्लिक इमेज को संवारने में उनकी मदद करते हैं |ऐसे में ये प्रवक्ता मीडिया से खासतौर पर जुड़े रेहते हैं और अपने सेलेब्रिटी का प्रमोशन करने के लिए पत्रकारों को कई बार तारीफ भरे लेख भी छापने के लिए कहते हैं | ये काम बड़े ही प्रोफेशनल तरीके से किया जाता है. इसमें कई बार मीडिया द्वारा फीस भी चार्ज की जाती है और ऐसे आर्टिकल को पैड आर्टिकल कहा जाता है | प्रेस रिलीज के माध्यम से आज एक कलाकार की जीवनचर्या, उनके काम, उनकी छुट्टियां ऐसी हर जरूरी जानकारी को मीडिया के साथ शेयर किया जाता है ताकि वो प्रकाशित हो और उन्हें पब्लिसिटी मिले | इसका सबसे बेहतर उदाहरण ये होगा कि आपने देखा होगा कई बार कलाकार खुदको लेकर छपा आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं ताकि और ज्यादा फैंस उसे देख सकें |
कई बार मीडिया किसी कलाकार को फॉलो नहीं करती बल्कि उन कलाकारों के प्रवक्ता मीडिया से संबंध रखकर उनका प्रचार करते हैं | देखा जाए तो ये सब इंडस्ट्री में अपनी छवि को बनाए रखने के लिए और हर तरह से अपनी पॉजिटिव इमेज को बरकरार रखने के लिए किया जाता है | इसलिए ये बात भी सच है कि सेलिब्रिटीज भी मीडिया में अपनी खबर छपवाने की कोशिशों में जुटे रहते हैं |

Loading image...

0 Comments
logo

@rameshkumar7346 | Posted on June 28, 2018

अच्छा जवाब दिया अपने वैसे मैं आप लोगो को बताना चाहता हूँ के जैसे अपने सुना होगा की आम आदमी पार्टी ने अपने छवि को ठीक करने के लिए किसी मिडिया कंपनी को टेंडर दिया था उसी तरह से ये फिल्म कलाकार भी पैसा देकर अपनी न्यूज़ डलवाते है ताकि जनता उनको देखे और उन्हें फॉलो करे |


वैसे भी सबको पता है की साडी मिडिया बिक गई है तो अब मुझे नहीं लगता की और कुछ बोलने की जरुरत है |


Loading image...

0 Comments