राजनीती के नाम पर होने वाले विवादों मे आ...

| Updated on March 29, 2018 | News-Current-Topics

राजनीती के नाम पर होने वाले विवादों मे आम लोग परेशान होते है?

1 Answers
714 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on March 29, 2018

अच्छे दिन तो तब आएँगे जब राजनीती के नाम पर भृष्टाचार,धोकाधड़ी और रिश्वत बंद होगी | जब सामान्य जनता को किसी प्रकार कि समस्या के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा | राजनीती के नाम से ही लोगो मे जो विचारधारा इंसान के मन मे बन जाती है ,उस विचारधारा से जब तक लोग बहार नहीं आएँगे तब तक अच्छे दिन नहीं आ सकते |

जैसा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोल दिया है | राहुल गांधी ने राष्ट्रपति भवन में मीडिया कर्मियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने को लेकर मोदी जी पर सिकंजा कस दिया है | राहुल ने मोदी के अच्छे दिन वाले नारे की आलोचना करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में उन्हें रायसीना हिल से और पीछे धकेला जाएगा |

राहुल ने यह बात मीडिया कर्मियों से तब कही जब उन्होंने यह शिकायत की कि विपक्षी नेताओं के अजा- अजजा मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों को राष्ट्रपति भवन में प्रवेश नहीं करने दिया गया |राहुल ने कहा, ‘कुछ दिनों बाद आप वहां पहुंच जाओगे... इंडिया गेट के बाहर उसके बाद शायद आपको वहां भी नहीं खड़े होने दिया जाएगा’ राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘अच्छे दिन आ गए हैं ' |

इस तरह ही आपस मे ही लड़ते रहेंगे सब तो आ गए अच्छे दिन | क्योकि एक देश मे अगर एक से ज्यादा लोग राज करने कि इच्छा रखते है परन्तु काम के नाम पर कोई सही काम न करे,जनता कि परेशानियों को जो न समझे उस देश मे कैसे अच्छे दिन आ सकते है | राजनीती को राजनीती ही रहने दो ,उसको भ्रष्टनीति न बनाओ |



Loading image...


0 Comments