क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Avinash Malik

| पोस्ट किया |


क्या ड्रीम 11 पर लोग सच में 1 करोड़ रुपए जीतते हैं?


3
0




| पोस्ट किया


ड्रीम 11 एक ऐसी वेबसाइट जो क्रिकेट जैसे खेल को बढ़ावा देती है । और हमें करोड़पति भी बनाती है । वैसे तो बहुत सी वेबसाइट है , जो खेलों के साथ साथ हमें पैसा कमाने का मौका देती है । लेकिन ड्रीम 11 एक ऐसी वेबसाइट है जिसपर लोग सबसे ज्यादा भरोसा करते है । इसकी वजह है कि यह वेबसाइट सरकार द्वारा अप्रूव की गई वेबसाइट है ।

Letsdiskuss

अब बात कर लेते है 1 करोड़ रूपए जितने की । अक्सर लोग यही कहते है कि क्या यह सच में लोगों को 1 करोड़ रुपए जितने का मौका देती । तो मैं आज आपको बता दूं कि, हां आप ड्रीम -11 से करोड़पति बन सकते है । कई ऐसे लोग है जिन्होंने इसपर अपनी आईडी को बनाकर खेल को खेला है और करोड़ों रुपए जीते है । ड्रीम 11 में जितने के बाद मिले हुए पैसों को आप सीधे अपने खाते में ट्रांसफर कर सकते है ।

इसे भी पढ़ें:- कौन है piage जिन्होंने WWE से संन्यास की घोषणा कर दी है ? कैसा था उनका करियर WWE में

वही लगातार यह भी आरोप लगता रहता है कि ऐसा कुछ भी नही है । यह एक तरह का फ्रॉड है या भी जुवा है । तो इसके लिए आपको बता दू दोस्तों की , हा यह बिलकुल एक प्रकार का जुवां है । लेकिन फ्रॉड नही । क्योंकि 1 करोड़ रुपए की जीती हुई राशि किसी एक ही शख्स को मिलती है । जिससे उनका मनोबल टूट जाता है । फिर लोग इस ऐप के बारे में तरह तरह का आरोप लगाने लगते है ।

दोस्तों कुल मिलाकर बात यह है कि यह एक जोखिम भरा खेल है । इसे खेलने से पहले आपको 10 बार सोचना पड़ेगा की आखिर कहीं आपका पैसा डूब गया तो । सबसे बड़ी बात आप इसमें जितना दिमाक लगाए उतना ही पैसा जीत सकते है । इसलिए पैसे लगाने से पहले सोच विचार जरूर कर लें ।


1
0

');