क्या तनाव ग्रस्त लोग अपने लक्ष्य से दूर ...

logo

| Updated on May 5, 2023 | Health-beauty

क्या तनाव ग्रस्त लोग अपने लक्ष्य से दूर रहते है, तनाव होने की वजह बताइये?

3 Answers
585 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 28, 2023

आज के समय में हर एक व्यक्ति तनाव से ग्रस्त रहते हैं चाहे वह उम्र में छोटा हो या बड़ा तनाव ऐसी चीज है कि जो किसी को भी अपनी चपेट में ले लेती है यदि कोई व्यक्ति तनाव से ग्रस्त हो जाता है तो उसका जीवन बर्बाद हो जाता है ऐसे में यदि कोई व्यक्ति किसी लक्ष्य को पाना चाहता है और वह तनाव से ग्रस्त है तो वह अपने लक्ष्य की प्राप्ति कभी भी नहीं कर सकता। तनाव होने के कई कारण हो सकते हैं।

जैसे कि यदि आपके साथ कुछ बुरा हुआ तो आप हमेशा उस बात को लेकर चिंतित रहते हैं,

Loading image...

और पढ़े- क्रोध और तनाव को दूर करने के लिए कौन सा योगासन करना चाहिए?

0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 1, 2023

आज के समय मे बहुत से लोग हर वक़्त तनाव ग्रस्त रहते है जिसके वजह से वह अपने लक्ष्य से दूर रहते है, तनाव होने के कई वजह हो सकती है जैसे कि आज कल के लोगो क़ो ऑफिस काम क़ो लेकर उनको बहुत तनाव होता है या फिर घर मे किसी बात क़ो लेकर तनाव होने के कारण उनका मन किसी काम करने मे नहीं लगता है ऐसे मे वह अपने जीवन मे किसी भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाते है।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on May 5, 2023

दोस्तों आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि क्या अपने लक्ष्य से दूर रहते हैं और तनाव होने की क्या वजह है हम आपको बता दें कि जी हां जो लोग तनाव ग्रस्त रहते हैं वह अपने लक्ष्य से दूर रहते हैं इसकी वजह यह है कि तनाव में होने के कारण उस व्यक्ति का किसी भी काम में मन नहीं लगता है अपने काम को सही तरीके से और सही समय पर नहीं कर पाता है जिसके कारण वह अपने लक्ष्य से दूर होता जाता है और अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाता है।
Loading image...

0 Comments