हम आपने जीवन मे यदि यें नहीं जान पाये कि हमसे सच्चा प्यार कौन करता है तो हमारा जीवन व्यर्थ है क्योकि जो लोग हमारी जरूरतों को पूरा कर रहे है वही हमसे सच्चा प्यार करते है, जो लोग हमें सही मार्गदर्शन दिखा रहे है वही हमसे प्यार करते है।
माता -पिता आपने बच्चो से निस्वार्थ भावना से प्यार करते है वह आपने बच्चो से कुछ नहीं मांगते है बल्कि अपने बच्चो का भला चाहते है इसलिए बच्चो को जीवन मे सही रास्ते मे चलने का ज्ञान देते है। क्योंकि वह आपने बच्चो से प्यार करते है उनकी फिक्र रहती है इसलिए उन्हें सही रास्ते मे चलाना सिखाते है और जीवन मे सदा सत्य बोलने की प्रेरणा देते है ताकि बच्चे आपने जीवन मे झूठ का रास्ता ना अपनाएं, वह आपने जीवन मे सत्य बोलकर ईमानदारी के साथ मेहनत करके अपने परिवार का पालन -पोषण अच्छे से करे।Loading image...