आज के समय में सभी वेब चैनल्स की तुलना टेलीविज़न से की जाने लगी है क्योंकि कुछ लोगो का मानना है की आज के युवाओं को टीवी शो से ज्यादा वेब सीरीज़ देखना पसंद आता है वही कुछ लोगो यह भी धारणा रखते है की टीवी की जगह कोई भी नहीं ले सकता है |
(courtesy-Gayatri's Life)
- एक सर्वे के अनुसार इस प्रश्न को उठाया गया था की क्या आप कोई भी वेब सीरीज़ अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है जिसका जवाब ना था और कही न कही मैं भी इस बात से सहमत हूँ की आप सभी वेब सीरीज़ अपने पूरे परिवार के सतह नहीं देख सकते है जबकि टीवी के साथ ऐसा नहीं है टीवी का कोई भी शो आप अपनी पूरी फॅमिली के साथ देख कर लुफ्त उठा सकते हो |
(courtesy-CNBC)
- वही एक तरफ कुछ लोग का ऐसा भी मानना है की डिजिटल चैनल जैसे अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स केवल उन लोगो के लिए है जो टेक्नोलॉजी की भली भाती जानकारी रखते हो क्योंकि ये वेब वीडियो स्ट्रीमर साइट्स सिर्फ ज्यादातर ऐक्शन और हॉरर शोज़ दिखाने का दावा करते है |
(courtesy-inc)
- साल 2018 में हुए एक सर्वे के अनुसार भारत को मिला कर पूरी दुनिया भर में कम से कम 110 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक वेब सीरीज़ देखना पसंद करते है |