आप क्या ज्यादा देखना पसंद करते है वेब चै...

R

| Updated on May 13, 2019 | Entertainment

आप क्या ज्यादा देखना पसंद करते है वेब चैनल्स या टीवी?

2 Answers
660 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on May 13, 2019

आज के समय में सभी वेब चैनल्स की तुलना टेलीविज़न से की जाने लगी है क्योंकि कुछ लोगो का मानना है की आज के युवाओं को टीवी शो से ज्यादा वेब सीरीज़ देखना पसंद आता है वही कुछ लोगो यह भी धारणा रखते है की टीवी की जगह कोई भी नहीं ले सकता है |
Article image (courtesy-Gayatri's Life)

- एक सर्वे के अनुसार इस प्रश्न को उठाया गया था की क्या आप कोई भी वेब सीरीज़ अपने पूरे परिवार के साथ बैठ कर देख सकते है जिसका जवाब ना था और कही न कही मैं भी इस बात से सहमत हूँ की आप सभी वेब सीरीज़ अपने पूरे परिवार के सतह नहीं देख सकते है जबकि टीवी के साथ ऐसा नहीं है टीवी का कोई भी शो आप अपनी पूरी फॅमिली के साथ देख कर लुफ्त उठा सकते हो |
Article image (courtesy-CNBC)

- वही एक तरफ कुछ लोग का ऐसा भी मानना है की डिजिटल चैनल जैसे अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स केवल उन लोगो के लिए है जो टेक्नोलॉजी की भली भाती जानकारी रखते हो क्योंकि ये वेब वीडियो स्ट्रीमर साइट्स सिर्फ ज्यादातर ऐक्शन और हॉरर शोज़ दिखाने का दावा करते है |
Article image (courtesy-inc)

- साल 2018 में हुए एक सर्वे के अनुसार भारत को मिला कर पूरी दुनिया भर में कम से कम 110 मिलियन से भी ज्यादा ग्राहक वेब सीरीज़ देखना पसंद करते है |

0 Comments
@

@@sana@ansari2525 | Posted on May 14, 2019

0 Comments