| Updated on April 27, 2019 | News-Current-Topics
क्या आपको ऐसा लगता है अब योगी आदित्यनाथ प्रधानमन्त्री बनेंगे ?
@praveshchauhan8494 | Posted on April 27, 2019
@kandarpdave1975 | Posted on April 27, 2019
वैश्विक राजनीति इस बात की साक्षी है की पार्टी चाहे कोई भी हो और देश चाहे कोई भी हो एक सच्चे नेता ने हंमेशा सेकंड लाइन ऑफ़ लीडरशिप बनाई होती है जो की उसकी गैरमौजूदगी में देश को प्रगति की और आगे बढ़ा सके। वर्तमान प्रधानमंत्रीजी ने इस प्रणालिका को तोड़ दिया है और अब भाजपा के पास भी जवाब नहीं है की प्रधानमंत्री के तौर पर अगर मोदीजी नही तो और कौन आएगा। वैसे कुछ नेताओ के नाम कभी कभी सामने आते है जैसे की नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ।
Loading image... सौजन्य: जागरण
यहां पर एक सवाल आता है की क्या योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन सकते है? वैसे इस देश के लोकतंत्र और उस के लोगो में मूल्यों को देखते हुए तो कुछ भी हो सकता है पर अगर वास्तविकता देखी जाए तो योगी आदित्यनाथ सिर्फ हिंदुत्व के कार्ड पर बने हुए मुख्यमंत्री है और अभी उनकी आभा इतनी नहीं है की लोग उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार करे।