क्या आपको ऐसा लगता है अब योगी आदित्यनाथ प्रधानमन्त्री बनेंगे ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Brijesh Mishra

Businessman | पोस्ट किया |


क्या आपको ऐसा लगता है अब योगी आदित्यनाथ प्रधानमन्त्री बनेंगे ?


0
0




pravesh chuahan,BA journalism & mass comm | पोस्ट किया


पहली बात तो मुझे यह नहीं समझ में आया कि आपको ऐसा क्यों लगा कि योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन सकते हैं |आज भी बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री कैसे बन गए तो सोचिए प्रधानमंत्री बनना तो बहुत दूर की बात रही.आपको बता दूं कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए थे तब योगी आदित्यनाथ को भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए हैं.

हां अगर आप यह जानना ही चाहते हो कि योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बनने के काबिल है या नहीं. तो यह मैं आपको जरूर बताना चाहूंगा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपने कार्यकाल में किया ही क्या है?

स्टेशनों के नाम बदल दिए,कई स्थानों के नाम बदल दिए, स्टेशनों को अपना भगवा रंग दे दिया, गाय के नाम पर हिंसा पैदा कर दी, राम नाम का भी खूब दुरुपयोग किया, एनकाउंटर में कई निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया हिंदू मुस्लिम में हिंसा पैदा की| रोजगार तथा किसान इन वर्गों के लिए कोई खास रणनीति नहीं है|

इन सभी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन गए यह ही अपने आप में आश्चर्यजनक बात है| प्रधानमंत्री बनना तो उनके कर्मों में बिल्कुल भी नहीं है|
Letsdiskuss


0
0

Blogger | पोस्ट किया


वैश्विक राजनीति इस बात की साक्षी है की पार्टी चाहे कोई भी हो और देश चाहे कोई भी हो एक सच्चे नेता ने हंमेशा सेकंड लाइन ऑफ़ लीडरशिप बनाई होती है जो की उसकी गैरमौजूदगी में देश को प्रगति की और आगे बढ़ा सके। वर्तमान प्रधानमंत्रीजी ने इस प्रणालिका को तोड़ दिया है और अब भाजपा के पास भी जवाब नहीं है की प्रधानमंत्री के तौर पर अगर मोदीजी नही तो और कौन आएगा। वैसे कुछ नेताओ के नाम कभी कभी सामने आते है जैसे की नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ।


Letsdiskuss सौजन्य: जागरण


यहां पर एक सवाल आता है की क्या योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन सकते है? वैसे इस देश के लोकतंत्र और उस के लोगो में मूल्यों को देखते हुए तो कुछ भी हो सकता है पर अगर वास्तविकता देखी जाए तो योगी आदित्यनाथ सिर्फ हिंदुत्व के कार्ड पर बने हुए मुख्यमंत्री है और अभी उनकी आभा इतनी नहीं है की लोग उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार करे।


दूसरी हकीकत यह भी है की योगीजी जितने संघ में स्वीकार्य है उतने भाजपा के दूसरे प्रांतो में नहीं है और यह हकीकत उनके लिए दिल्ली की गद्दी हांसिल करने में बड़ी बाधा बन सकती है। वैसे भी योगीजी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा भी कोई काम नहीं किया की वो पुरे देशकी जनता का ध्यान आकर्षित कर सके जो की प्रधानमंत्री बनने के लिए बड़ा जरूरी होता है। इन्ही वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है की योगी आदित्यनाथ अभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।



0
0

');