क्या आपको ऐसा लगता है अब योगी आदित्यना...

B

| Updated on April 27, 2019 | News-Current-Topics

क्या आपको ऐसा लगता है अब योगी आदित्यनाथ प्रधानमन्त्री बनेंगे ?

2 Answers
771 views
P

@praveshchauhan8494 | Posted on April 27, 2019

पहली बात तो मुझे यह नहीं समझ में आया कि आपको ऐसा क्यों लगा कि योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन सकते हैं |आज भी बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि आखिर योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री कैसे बन गए तो सोचिए प्रधानमंत्री बनना तो बहुत दूर की बात रही.आपको बता दूं कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए थे तब योगी आदित्यनाथ को भी यकीन नहीं हो रहा था कि वह मुख्यमंत्री पद के लिए चुने गए हैं.

हां अगर आप यह जानना ही चाहते हो कि योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बनने के काबिल है या नहीं. तो यह मैं आपको जरूर बताना चाहूंगा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी में अपने कार्यकाल में किया ही क्या है?

स्टेशनों के नाम बदल दिए,कई स्थानों के नाम बदल दिए, स्टेशनों को अपना भगवा रंग दे दिया, गाय के नाम पर हिंसा पैदा कर दी, राम नाम का भी खूब दुरुपयोग किया, एनकाउंटर में कई निर्दोषों को मौत के घाट उतार दिया हिंदू मुस्लिम में हिंसा पैदा की| रोजगार तथा किसान इन वर्गों के लिए कोई खास रणनीति नहीं है|

इन सभी बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन गए यह ही अपने आप में आश्चर्यजनक बात है| प्रधानमंत्री बनना तो उनके कर्मों में बिल्कुल भी नहीं है|
Loading image...
0 Comments
K

@kandarpdave1975 | Posted on April 27, 2019

वैश्विक राजनीति इस बात की साक्षी है की पार्टी चाहे कोई भी हो और देश चाहे कोई भी हो एक सच्चे नेता ने हंमेशा सेकंड लाइन ऑफ़ लीडरशिप बनाई होती है जो की उसकी गैरमौजूदगी में देश को प्रगति की और आगे बढ़ा सके। वर्तमान प्रधानमंत्रीजी ने इस प्रणालिका को तोड़ दिया है और अब भाजपा के पास भी जवाब नहीं है की प्रधानमंत्री के तौर पर अगर मोदीजी नही तो और कौन आएगा। वैसे कुछ नेताओ के नाम कभी कभी सामने आते है जैसे की नितिन गडकरी और योगी आदित्यनाथ।


Loading image... सौजन्य: जागरण


यहां पर एक सवाल आता है की क्या योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बन सकते है? वैसे इस देश के लोकतंत्र और उस के लोगो में मूल्यों को देखते हुए तो कुछ भी हो सकता है पर अगर वास्तविकता देखी जाए तो योगी आदित्यनाथ सिर्फ हिंदुत्व के कार्ड पर बने हुए मुख्यमंत्री है और अभी उनकी आभा इतनी नहीं है की लोग उन्हें प्रधानमंत्री के तौर पर स्वीकार करे।


दूसरी हकीकत यह भी है की योगीजी जितने संघ में स्वीकार्य है उतने भाजपा के दूसरे प्रांतो में नहीं है और यह हकीकत उनके लिए दिल्ली की गद्दी हांसिल करने में बड़ी बाधा बन सकती है। वैसे भी योगीजी ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा भी कोई काम नहीं किया की वो पुरे देशकी जनता का ध्यान आकर्षित कर सके जो की प्रधानमंत्री बनने के लिए बड़ा जरूरी होता है। इन्ही वास्तविकताओं को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है की योगी आदित्यनाथ अभी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।


0 Comments