क्या पैदल चलने से वेट कम होता है?

logo

| Updated on November 14, 2023 | Health-beauty

क्या पैदल चलने से वेट कम होता है?

3 Answers
335 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on March 13, 2022

अक्सर लोग अपने मोटापे से परेशान रहते है , ऐसे मे वह बहुत से एक्सरसाइज करते है फिर भी उनका मोटापा कम नहीं होता है तो ऐसे मे वह रोजाना पैदल चलते है फिर भी उनका वेट कम नहीं होता है, वैसे का वैसा ही पेट बाहर निकला रहता है। ऐसे मे उनक़ो अपना मोटापा कम करने के लिए रोजाना सुबह 8हज़ार कदम पैदल चलना चाहिए, कम से कम 2-4महीने सुबह उठकर 8हज़ार कदम पैदल चलने से आपका वेट कम होगा। तथा वेट कम करने के लिए पैदल चलने के साथ -साथ एक खास बात का ध्यान रखे कि आप खानपन का परहेज करे तेल बनी चीजों का सेवन न करे।Loading image...

2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on November 11, 2023

मैंने देखा है कि ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने मोटापे को लेकर काफी चिंतित रहते हैं क्योंकि आज के समय में मोटे व्यक्तियों की कोई वैल्यू नहीं है यदि पतला व्यक्ति मोटे व्यक्ति को देखता है तो उसका मजाक उड़ाने लगता है। तो अब आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि आज मैं आपको यहां पर बताने जा रही हूं कि कैसे आप पैदल चलकर अपने वेट को कम कर सकते हैं। क्योंकि पैदल चलने से काफी हद तक वेट को काम किया जा सकता है।

यदि हो सके तो आप रोजाना सुबह उठकर कम से कम 7000 से 8000 कदम पैदल अवश्य चले कि आप लगातार 2 से 3 महीना तक ऐसा करते हैं तो आपका वजन बहुत ही जल्दी घटने लगेगा और आप बिल्कुल स्लिम और फिट नजर आने लगेंगे। साथ ही आपको अपने खान-पान का भी ख्याल रखना होगा क्योंकि अक्सर खराब लाइफ स्टाइल की वजह से भी वजन बढ़ जाता है।

Loading image...

2 Comments
logo

@deeptisingh6754 | Posted on November 11, 2023

अक्सर लोग अपने मोटापे से बहुत ज्यादा परेशान होते हैं आज के जनरेशन में मोटे व्यक्तियों की कोई वैल्यू नहीं करता है और उनका बहुत मजाक भी बनता है और वे लोग अपने मोटापे को कम करने के लिए बहुत से घरेलू उपाय भी अपनाते हैं जो कि किसी-किसी व्यक्ति पर वह घरेलू उपाय काम नहीं करता है यहां तक की मेडिकल मे मोटापा कम करने वाली गोली का भी सेवन करते हैं इससे उनके शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता है और इतने उपये करने के बाद भी फिर भी वजन कम नहीं होता है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है हम आपको इस पैराग्राफ के माध्यम से बताएंगे कि आप पैदल चलकर अपना वजन कम कर सकते हैं।

दोस्तों अगर आप रोजाना सुबह 10000 कदम चलाते हैं तो इससे आपका वजन जल्द ही काम हो जाएगा यह एक प्रकार से हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज है आप अगर इसे 2 से 3 महीने तक लगातार करते हैं इससे आपको बहुत जल्दी असर दिखने लगेगा। और आपको ध्यान रखना है कि ज्यादा तेल से बानी चीजो का सेवन न करें और अपने खान - पान का ध्यान रखे।

Loading image...

2 Comments
क्या पैदल चलने से वेट कम होता है? - letsdiskuss