गंगा के लाल बनकर आए लेकिन जाओगे राफेल के...

B

| Updated on May 16, 2019 | News-Current-Topics

गंगा के लाल बनकर आए लेकिन जाओगे राफेल के दलाल बनकर ये बयान किसका है?

1 Answers
828 views
K

@kandarpdave1975 | Posted on May 16, 2019

कांग्रेस के बड़बोले नेता नवजोतसिंह सिद्धू फिर से अपने एक बयां को लेकर सुर्ख़ियों में आये है। इस बार भी उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही रहे है। अपने बोलने के अंदाज और तीखे तेवर से जाने माने पंजाब के इस कांग्रेसी नेता ने बयान दिया है की मोदीजी आये थे गंगा के लाल बनकर पर जाएंगे राफेल के दलाल बनकर।

Loading image... सौजन्य: जागरण


उन्होंने प्रधानमंत्री पर कोई भी वादे पूरा ना करने का आरोप भी लगाया। अपने एक बयान में सिद्धू ने मोदीजी पर शाब्दिक प्रहार करते हुए बताया की मोदीजी सिर्फ चंद पूंजीपतियों के ही प्रधानमंत्री है गरीबो एवं किसानो के नहीं।

गौरतलब है की अपनी वाराणसी की मुलाकात के दौरान मोदीजी ने कहा था की मुझे तो माँ गंगा ने बुलाया है और में उसका लाल हूँ। इसीबात को अपने शायराना अंदाज में सिद्धू ने यह आरोप लगाया था। यहां पर यह याद करना जरूरी है की सिद्धू कुछ साल पहले भाजपा में थे और उस के बाद उन्होंने कांग्रेस में सदस्यता प्राप्त की थी।

राफेल घोटाले में बार बार मोदीजी को घेरने की यह कांग्रेस की रणनीति कितनी कामयाब होगी वो तो नहीं कहा जा सकता पर मोदीजी और भाजपा कहीं ना कहीं इस में फंसते नजर जरूर आ रहे है।


0 Comments