दुनिया के सबसे बड़े Mobile operating system Android का नया Version आया हैं | यह version उस समय market में आया जब भारत सहित पूरी दुनिया में mobile में data के Privacy संबधित कई सारे सवाल जवाब चल रहें हैं |
सारी दुनिया भर में लोगों के बीच उनके mobile phone को लेकर Privacy सुरक्षा चिंता बड़ गई | Android के लिए भारत सबसे बड़े market में से एक है |दुनिया के सबसे बड़े Mobile operating system का नया version Android Pie market में आया हैं | Goggle के अनुसार Android Pie को Privacy के लिए बेहतर बनाया गया हैं, और साथ ही यह Artificial Intelligence-AI की क्षमता से भरपूर हैं | Android Pie एक बेहतरीन उपलब्धि हैं ,वो भी तब जब पूरे भारत में Privacy को लेकर काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं |
Android Pie के feature :-
- 'Adaptive Battery'
- 'Adaptive Brightness'
- 'App Timer',
- Do not disturb '
- 'Wind Down '
- Night light
( Courtesy : XongoLab )