मैं दोस्तों और परिवार के साथ अपने रिश्ते और जीवन शैली को कैसे सुधार सकती हूँ ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Sneha Bhatiya

Student ( Makhan Lal Chaturvedi University ,Bhopal) | पोस्ट किया |


मैं दोस्तों और परिवार के साथ अपने रिश्ते और जीवन शैली को कैसे सुधार सकती हूँ ?


4
0




| पोस्ट किया


आप जानना चाहते हैं कि आप अपने रिश्तेदार और परिवार वालों के साथ अपनी जीवनशैली कैसे सुधार सकते हैं तो चलिए इसके लिए हम आपको कुछ सुझाव देते हैं जिनको अपनाकर आप अपने रिश्ते को अच्छा खासा बना सकते हैं। हमें खुले विचारों का यह होना चाहिए क्योंकि खुले विचार होने से हम अपने मन की बात एक दूसरे से कह सकते हैं, हमें अपने अलावा दूसरों की भी बातों को सुनना चाहिए क्योंकि दूसरों की बातों को सुनने से मन में नकारात्मकता नहीं रहती है, हमें कुछ समय के लिए अपने परिवारजनों और दोस्तों के साथ कुछ समय बिताना चाहिए इससे हमारा संबंध मजबूत बनता है।

Letsdiskuss

और पढ़े- दहेज़ लेन-देन के जिम्मेदार कौन है,लड़की वाली या लड़के वाले ?


2
0

B.A. (Journalism & Mass Communication) | पोस्ट किया


रिश्तें हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा हैं। हम परिवार के बिना हमारे जीवन की कल्पना भीनहीं कर सकते हैं | मजबूत संबंध बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि आप पहले उन रिश्तों की एहमियत को समझें |

मजबूत संबंध बनाने के कई तरीके हैं : -

- एक दुसरे से बात करो :-
संचार जीवन में एक अभिन्न हिस्सा निभाता है। खासकर किसी भी तरह के रिश्ते में बग़ैर अच्छे संचार के कोई भी रिश्ता नहीं निभाया जा सकता | रिश्तों में बढ़ोतरी संचार के एक महत्वपूर्ण कारक के रूप में सहायक है |
- अच्छा समय बिताएं :-
एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करना संबंधों को मजबूत बनाने का एक अभिन्न हिस्सा हैं। इन दिनों हम देख सकते है मां-बेटी, पिता-पुत्र, एक साथ बैठे दोस्त ज्यादातर सेल फोन में लगे होते हैं| वे न तो एक दूसरे से कुशलता से बात करते हैं और न ही वे गुणवत्ता का समय बिताते हैं।
- सुनो :-
एक दूसरे को अधिक महत्वपूर्ण स्थान देकर एक दूसरे के विचारों को सुनो, क्योंकि जब दो लोग बैठे हैं,तो आपको केवल एक-दूसरे को ही महत्व देना चाहिए। एक दूसरे की बातों में रुचि दिखते हुए सावधानी से जवाब देना चाहिए |
- खुले विचार :-
एक दूसरे के साथ अपनी भावनाओं को मत छिपाओ | उन्हें छिपाने के बावजूद जो कुछ भी आप एक-दूसरे को बताना चाहते हैं उसे आपस में बात कर के सुलझाए | अपनी भावनाओं को छुपाना केवल आप दोनों के बीच अंतर का कारण बनता हैं । आप सभी के बीच मजबूत संबंध बनाने के इन तरीकों का पालन करें।
Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


मै दोस्तों और परिवार के साथ आपने रिश्ते और जीवनशैली क़ो सुधारने के लिए हमें आपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए जाये जिससे आप आपने दोस्तों के साथ घूमने बहाने जाएंगे तो साथ मे मस्ती भी कर लेगे। इसके अलावा आपने परिवार वालो के साथ आप कही पिकनिक मे जाये जिससे आप आपने परिवार वालो के साथ पिकनिक मे ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत करेंगे जिससे आपके रिश्ते आपके परिवार वालो के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और रिश्तो मे सुधार आएगा।

Letsdiskuss


1
0

');