कॉफी के इस्तेमाल से कैसे घर में ब्यूटी पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Engineer,IBM | पोस्ट किया |


कॉफी के इस्तेमाल से कैसे घर में ब्यूटी पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं?


4
0




| पोस्ट किया


दोस्तों लोग अच्छा दिखने के लिए ब्यूटी पार्लर में हजारों रुपए खर्च कर देते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप कॉफी के इस्तेमाल से कैसे घर में ब्यूटी पार्लर जैसे निखार पा सकते हैं। कॉफी का गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसमें दूध मिला लीजिए। दूध मिलाने के बाद उस गाढ़े पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा ले। और 20 मिनट तक लगे रहने दे। उसके बाद चेहरे पर धीरे से हाथ से रगड़े । दूध में ऐसे एजेंट होते हैं। जो आपके त्वचा को चमकदार बनाने में सहायक होता है। इसका उपयोग हफ्ते में करने से आपके चेहरे में अगल ही अंतर दिखेगा।

Letsdiskuss


2
0

Content writer | पोस्ट किया


सुंदर और बेदाग चेहरे की चाहत हर किसी को होती है| मगर लॉकडाउन की वजह से ब्यूटी पार्लर बंद कर दिए गए है| मगर इस बात की वजह से परेशान होने की जरुरत होने की जरुरत नहीं है| अब आप आसानी से कॉफ़ी की मदद से घर पर ही ब्यूटी पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं| आप चाहें तो इसे अपने रूटीन स्किनकेयर में भी शामिल कर सकते हैं|तो चलिए आपको कुछ ऐसे टिप्स बतातें है जिससे आप आसानी से घर बैठे ही ब्यूटी पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं|


Letsdiskuss


चेहरे पर चमक लाने के लिए अगर आप फेशियल या स्क्रब की आदि है तो आप कॉफ़ी से फेशियल बना सकते हैं| इसे बनाने के लिए आपको


समाग्री -


  1. एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर
  2. उसमें थोड़ा सा चावल का आटा
  3. उसके बाद 2 चम्मच कच्चा दूध
  4. एक चम्मच नींबू का रस
  5. एक चम्मच शहद मिला कर पेस्ट बना लें

स्टेप्स -


अब आप आसानी से इसे हाथो से मालिश करते हुए फेस पर और गर्दन पर अप्लाई करें|


करीब 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दे|


उसके बाद सादे पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें|


हफ्ते में तीन बार ऐसा करने से आपके चेहरे की चमक हमेशा की तरह बरकरार रहेगी और स्किन ग्लोइंग लगेगी|



आप चाहें तो इसे फेस मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है -



  1. सबसे पहलेएक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर डालें।
  2. फिर उसमें 1 बड़ा चम्मच शहद डाल कर मिला लें |
  3. इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और हल्‍के हाथों से गालों की मालिश करें।
  4. इसके बाद मास्‍क को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा कर सूखने के लिये छोड़ दें।
  5. शहद में मॉइस्चराइजिंग एजेंट होता है जिसे कॉफी के साथ मिक्‍स करने पर त्वचा मॉइस्चराइज रहती है।


इन तरीकों से आसानी से घर बैठ कर आप अपनी स्किन को खूबसूरत दिखा सकते है|इसके अलावा यह आपकी त्वचा से अतिरिक्त गंदगी को हटाने में और उसे साफ बनाने का काम करता है|






2
0

Occupation | पोस्ट किया


कॉफी का इस्तेमाल करके आप घर मे ही फेस पैक बनाकर बूटी पार्लर जैसा निखार पा सकते है-

सबसे पहले 1 चम्मच कॉफी, 1 चम्मच नीबू का रस,1 चम्मच ब्राउन शुगर या वाइट शुगर,1 चम्मच गिल्सरीन ले। अब ब्राउन शुगर हो तो ठीक वरना उसकी जगह वाइट शुगर का इस्तेमाल कर सकते है, अब शुगर को बारीक़ पीस ले, अब फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले कॉफी मे नीबू का रस, पीसी हुई ब्राउन शुगर और गिल्सरीन डालकर 5मिनट तक पेस्ट को अच्छे से फैट ले और ज़ब फेस पैक बन जाए तो आप अपने चेहरे मे 10-15 मिनट के लिए कॉफी का तैयार फेस पैक लगाकर रखे उसके बाद पानी से धो दे,इसके बाद देखे आपके चेहरे मे ग्लो आएगा, और चेहरे के ब्लैकहेड्स निकल जाएंगे।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


यदि आप भी अपने चेहरे के दाग धब्बे से परेशान है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है आज मैं यहां पर लाई हूं कि आप कॉफी का फेस पैक बनाकर घर पर ही आसानी से ब्यूटी पार्लर जैसे निकाल पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि आप घर पर कॉफी का फेस पैक कैसे बनाते हैं।

सबसे पहले आपको एक चम्मच कॉफी लेना है एक चम्मच एलोवेरा जेल लेना है एक छोटी चम्मच बादाम का तेल लेना है इसके बाद सभी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लेना है इसके बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाना है और इसे कम से कम 5 से 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाकर छोड़ देना है इसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो लेना है। ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है। ऐसा करने से आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


कॉफ़ी के इस्तेमाल से घर मे ब्यूटी पार्लर जैसा निखार पाने के लिए सबसे पहले एक बाउल मे 1कप कॉफी ले और उसमे 1-2चम्मच चीनी, 1-2चम्मच नीबू का रस और गिलसरीन की 5-6बुँदे मिलाकर सभी चीजों क़ो अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बनाकर अपने चेहरे मे 10-30मिनट लगाकर रखे उसके बाद चेहरे क़ो पानी से धो दे,यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करने से चेहरे मे अलग ही निखार आता है।Letsdiskuss


1
0

');