फिल्म प्रोजेक्ट्स न होने पर कैसे चलता है बॉलीवुड सेलेब्स का खर्च? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | पोस्ट किया |


फिल्म प्रोजेक्ट्स न होने पर कैसे चलता है बॉलीवुड सेलेब्स का खर्च?


5
0




Entertainment Journalist | पोस्ट किया


बॉलीवुड सेलेब्रिटी बनना कितना मुश्किल है ये बात तो हम सभी जानते हैं | एक सेलेब्रिटी बनने के लिए सुंदरता के साथ ही एक्टिंग और ऐसे अन्य कला में टैलेंटेड होना भी जरूरी है | एक बार आप किसी फिल्म में काम कर लेते हैं उसके बाद आप एक ब्रैंड की तरह बन जाते हैं | जब तक किसी एक्टर को फिल्म प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं तब तो उनकी कमाई जारी रहती है और वो अच्छे पैसे कमा लेते हैं लेकिन अगर आपकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहो चलती तब ऐसा भी होता कि आपको ज्यादा फिल्मों ऑफर नहीं को जाएगी | जैसे की एक्टर उदय चोपड़ा, एक्टिंग बेकग्राउंड से आने के बावजूद उदय का फ़िल्मी करियर उतना बढ़िया नहीं रहा | हालांकि फिल्म ‘धूम’ से उन्हें अपनी पहचान मिली लेकिन उनका करियर वहीं तक सीमित रह गया |


आपको बता दें कि जब फिल्में नहीं होती तब ये एक्टर्स अपना पर्सनल बिजनेस चलाकर उससे अपनी रोजी और गुजारा करते हैं | आपको एक्टर साहिल खान का उद्धारण देना चाहूँगा जिन्होंने शर्मन जोशी के साथ फिल्म ‘स्टाइल’ और ‘एक्सक्यूज़ मी’ में काम किया था | इन फिल्मों के बाद भले ही उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला लेकिन उन्होंने बॉडी फिटनेस को अपना करियर बनाया और आज उनके कई सारे जिम मौजूद हैं | साथ ही अपने इस काम के चलते वो पॉपुलर भी हैं और कई सारे फॉलोअर्स आज उन्हें अपना आदर्श मानते हैं |


एक्टर सुनील शेट्टी जिनके मुंबई में कई सारे होटल्स भी मौजूद हैं, अपने इस बिजनेस से अच्छी कमाई कर लेते हैं |इन सब बातों के अलावा एक्टर्स कई बार ब्रैंड से जुड़े होते हैं और उसका प्रचार करके कमाई करते हैं | जैसे की शैम्पू या फिर डेली केयर प्रोडक्ट्स के ब्रैंड एम्बेसडर के तौर पर रहकर भी वो इनकम कमाते हैं | कुलमिलाकर बात की जाए तो एक बार बॉलीवुड में लॉन्च हो जाए और उसके बाद एक या दो ही फिल्मों क्यों न की हो लेकिन एक्टर्स इसके बलबूते अपना आगे का बिजनेस सेट करते हैं |


Letsdiskuss


2
0

');