Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


himanshu Singh

digital marketer | पोस्ट किया |


मैं अपने फेसबुक खाते में अपनी गोपनीयता सेटिंग्स कैसे बदलूं?


0
0




Youtuber | पोस्ट किया


Letsdiskuss


फेसबुक एप एक ऐसा ऐप है जिसको दुनिया का ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति यूज करता है इसको यूज़ करने से पहले हमें इस पर अपनी एक आईडी बनानी पड़ती है और आईडी बनाने के लिए हमें मोबाइल नंबर चाहिए होता है जिसके जरिए हम अपनी प्रोफाइल पूर्ण कर सकते हैं और उसके बाद हम अपने दोस्तों के साथ चैट व पोस्ट और उन्हें टैग कर सकते हैं फेसबुक एप लोगों से जुड़े रहने का एक अच्छा प्लेटफार्म बन चुका है जिससे हम कोई भी व्यक्ति अगर कहीं भी हो हम उसे मैसेज कर कर जान सकते हैं हाल-चाल जान सकते हैं कि वह कैसा है क्या है


अब बात करते हैं अपनी प्रोफाइल लॉकिंग की हम अपनी प्रोफाइल लॉग भी कर सकते हैं ताकि वही व्यक्ति हमारी प्रोफाइल की स्क्रीनशॉट लेकर यहां उसकी पिक डाउनलोड कर कर अपनी एक फेक आईडी ना बना ले इसलिए हमें अपनी प्रोफाइल लॉक करके रखनी पड़ती है हमें प्रोफाइल लॉक करने के बाद ना ही कोई दूसरा व्यक्ति हमारी प्रोफाइल खोल पाएगा नहीं स्क्रीनशॉट ले पाएगा

दोस्तों हम फेसबुक पर किसी दूसरे व्यक्ति की प्रोफाइल पर रिपोर्ट भी कर सकते हैं इसके लिए हमें आपके पास जो फेसबुक खाता है आप उसे खोलिए उसके बाद उस व्यक्ति की प्रोफाइल खोलिए जिसकी खाते पर आपको रिपोर्ट करनी है फिर उसका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा आप उसकी प्रोफाइल की कवर फोटो पर क्लिक करें फिर फीडबैक दें या फिर इस प्रोफाइल की कुछ लोगों से और कहकर उन्हें उनकी आईडी से रिपोर्ट करवाएं और रिपोर्ट करते समय आपको कुछ निर्देश दिए जाएंगे जिससे फेसबुक सहयोगी के साथ सीधे संबोधित कर सके

और हां फेसबुक में कुछ लोगों की अकाउंट हैक भी हो जाते हैं जिसके कारण अकाउंट कोई दूसरा व्यक्ति यूज कर रहा होता है परंतु आप उस अकाउंट को अपने मोबाइल पर लॉगिन नहीं कर पा रहे पाते हैं यह कर आपके दोस्तों के बीच परेशानियां और लड़ाईया पैदा करने या लोगों के कारोबार में बदलाव प्राप्त करने के लिए यह लोगों के फेसबुक अकाउंट में घुस जाते हैं और यह आपकी आईडी से कुछ भी पोस्ट कर सकते हैं

और हां दोस्तों फेसबुक में आप जो पोस्ट करते हैं अगर उसमें लाइक कमेंट नहीं आ रहे हैं तो या तो आपकी पोस्ट अच्छी नहीं है या तो वह लोगों को पसंद नहीं आ रही है या तो फिर आप अपने अपने फेसबुक अकाउंट को प्रॉपर सेटिंग नहीं कर रखी है
अगर आपने अपने फेसबुक अकाउंट की प्रॉपर सेटिंग नहीं कर रही है तो हम उस सेटिंग के बारे में बताएंगे सबसे पहले हमें यह करना होगा की अपना फेसबुक अकाउंट ऑन करें और हां सबसे महत्वपूर्ण बात अगर आपने फेसबुक अपडेट नहीं किया है तो आप इसे प्ले स्टोर से अपडेट कर ले और हां अब अपने खाते को खोलिए ऊपर किनारे पर 3dot आए होंगे उस पर क्लिक करें फिर मोबाइल की स्क्रीन को थोड़ा स्क्रोल करते हुए आपको नीचे सेटिंग एंड प्राइवेसी का ऑप्शन नजर आएगा उस ऑप्शन पर क्लिक करें फिर थोड़ा इस कॉल करें नीचे प्राइवेसी का ऑप्शन नजर आएगा उस टाइम इसी ऑप्शन पर क्लिक करें एक और एक ऑप्शन नजर आएगा पब्लिक पोस्ट का उस पर क्लिक करें सारी चीजें चेक कर कर ले कि कहीं आपने पब्लिक पोस्ट की जगह फ्रेंड तो नहीं किया है अगर ऐसा किया है तो उसे तुरंत पब्लिक कर ले ऐसा करने से आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीन पर जाएगी

अब बात करते हैं ब्लॉकिंग की अगर आपको कोई व्यक्ति बार-बार मैसेज करके या किसी अन्य कारण से परेशान करता है तो आप उसे तुरंत ब्लॉक भी कर सकते हैं उसके पश्चात वह आपको परेशान करना बंद कर देगा



0
0

');