अचानक ब्रेक फ़ेल हो जाने पर अपनी गाड़ी को कैसे रोकें? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Blogger | पोस्ट किया |


अचानक ब्रेक फ़ेल हो जाने पर अपनी गाड़ी को कैसे रोकें?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


आप सही तरीका इस्तेमाल करके अपनी गाड़ी का ब्रेक फ़ेल होने के बावजूद 8 से 10 सेकंडों में रोक सकते हैं।

आमतौर पर गाड़ी के ब्रेक फ़ेल होना कोई मामूली बात नहीं है। परंतु हमें हर स्थिति से निपटने के लिए जानकारी रखना अनिवार्य है।



0
0

Blogger | पोस्ट किया


गाड़ी का ब्रेक फेल होना बहुत ही मुश्किल स्थिति निर्माण करता है, इस स्थिति में गाड़ी को रोकने के लिए चालक के पास होते हैं। अगर उसके दौरान वह सही तकनीक का प्रयोग करें तो गाड़ी को रोका जा सकता है। सबसे पहली चीज है आपको घबराना नहीं है और शांति से काम लेना है। आप को जैसे पता चलता है की ब्रेक फ़ैल हो चुका है, फ़ौरन इंजन बंद कर दे जिस से रफ़्तार भी कम होनी शुरू हो जाएगी।

Letsdiskuss सौजन्य: ताजा khabar


अब आप हैंडब्रेक को लगा सकते है।अगर कार 70 से ऊपर की स्पीड में है तो आप को हैंडब्रेक 50% तक बार बार खींचनी है जिस से स्पीड और कम हो जाएगी।जैसे ही कार की स्पीड 25 से 30 तक आये आप को गियर बदलना है और उसे सेकंड गियर में शिफ्ट कर दे। इस से नीचे स्पीड जाते ही आप को फर्स्ट गियर में डालकर पूरा हैंड ब्रेक एक साथ खींचना है की जिससे कार रुक जाएगी।

अगर आपका हैंडब्रेक काम नहीं कर रहा है तो आप को इंजन बंद कर गियर को निचे शिफ्ट करना है और एक दो बार क्लच को भी जोर से छोड़ना है ताकि स्पीड कम जाए। इस तरह ब्रेक फ़ैल होने से आप कार को रोक कार हादसे से बच सकते हो।



0
0

');