गाड़ी का ब्रेक फेल होना बहुत ही मुश्किल स्थिति निर्माण करता है, इस स्थिति में गाड़ी को रोकने के लिए चालक के पास होते हैं। अगर उसके दौरान वह सही तकनीक का प्रयोग करें तो गाड़ी को रोका जा सकता है। सबसे पहली चीज है आपको घबराना नहीं है और शांति से काम लेना है। आप को जैसे पता चलता है की ब्रेक फ़ैल हो चुका है, फ़ौरन इंजन बंद कर दे जिस से रफ़्तार भी कम होनी शुरू हो जाएगी।
Loading image... सौजन्य: ताजा khabar
अब आप हैंडब्रेक को लगा सकते है।अगर कार 70 से ऊपर की स्पीड में है तो आप को हैंडब्रेक 50% तक बार बार खींचनी है जिस से स्पीड और कम हो जाएगी।जैसे ही कार की स्पीड 25 से 30 तक आये आप को गियर बदलना है और उसे सेकंड गियर में शिफ्ट कर दे। इस से नीचे स्पीड जाते ही आप को फर्स्ट गियर में डालकर पूरा हैंड ब्रेक एक साथ खींचना है की जिससे कार रुक जाएगी।