Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


A

Anonymous

Quotes | पोस्ट किया |


अपराधों को सुलझाने में टेक्नोलॉजी पुलिस की मदद कैसे करती है?


0
0




Blogger | पोस्ट किया


आधुनिक विज्ञान में टेक्नोलॉजी का बड़ा ही महत्व है। किसी भी गुन्हेगार तक पहुँचने में टेक्नोलॉजी बहुत ही अहम् रोल अदा कर सकती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जीपीएस टेक्नोलॉजी जिस के जरिये पुलिस उन गुनहगारों तक आसानी से पहुंच सकती है जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है। फिंगरप्रिंट और cctv का इस्तेमाल भी आजकल आम हो चुका है जिस से आसानी सी पता चल सकता है की कौन बदमाश है वो कैसा दीखता है और वो कहाँ पर है। cctv से अपराधी कहाँ से आये थे और कहाँ पर गए उस का भी पता लग सकता है।


Letsdiskussसौजन्य: patrikaa


फॉरेंसिक साइंस अब बहुत ही आगे बढ़ चुका है और सच और झूठ का पता लगाना भी आसान हो गया है। वैसे कहा जाता है की गुन्हा करने के बाद अपराधी कोई ना कोई सुराग जरूर छोड़ता है और इसी के जरिये पुलिस उस तक पहुँच सकती है। मोबाइल फोन, एंड्राइड टेक्नोलॉजी, और ईमेल भी किसी अपराधी को पकड़ने में काफी मददगार साबित हो सकते है। बस जरुरत होती है तो सिर्फ एक क्लू की की जिस से पुलिस को पता चले की कैसे और कहाँ से ऐसे अपराधियों को पकड़ा जा सकता है। कई बार वारदात का रिकंस्ट्रक्शन कर ने से भी काफी सारी बातें जानी जा सकती है।



0
0

');