Blogger | पोस्ट किया
आधुनिक विज्ञान में टेक्नोलॉजी का बड़ा ही महत्व है। किसी भी गुन्हेगार तक पहुँचने में टेक्नोलॉजी बहुत ही अहम् रोल अदा कर सकती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण है जीपीएस टेक्नोलॉजी जिस के जरिये पुलिस उन गुनहगारों तक आसानी से पहुंच सकती है जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करते है। फिंगरप्रिंट और cctv का इस्तेमाल भी आजकल आम हो चुका है जिस से आसानी सी पता चल सकता है की कौन बदमाश है वो कैसा दीखता है और वो कहाँ पर है। cctv से अपराधी कहाँ से आये थे और कहाँ पर गए उस का भी पता लग सकता है।
सौजन्य: patrikaa
0 टिप्पणी