आज के दौर में नौकरी ढूंढ़ना खुद में एक बड़ी नौकरी बन गयी है | अगर आपका campus selection नहीं हुआ है और आप बिलकुल fresher है, तो आपको नौकरी मिलना बेहद मुश्किल है | वर्तमान समय में केवल Experienced, Multitasking और सकारात्मक सोच वाले लोगो का ही चयन किया जाता है |
नौकरी पाने के लिए अगर आप कड़ी मेहनत कर रहे है तो इससे बचने का एक ही तरीका है आपको अपनी प्रतिभाओ को हमेशा समय-समय पर निखारते रहना होगा और Markets में हो रहे Updates से जुड़े रहना पड़ेगा | क्योंकि किसी भी नौकरी के बाज़ार में खुद को खड़ा करना आसान नहीं है |
जैसे अगर आप इंजीनयर है तो आपको आपका काम कुशल तरीके से आना चाहिए आपको अच्छे से पता होना चाहिए की कब कौनसी Coding कैसे की जाए और Market में क्या नया है |
- नौकरी पाने के लिए हमेशा ही आपके पास अपने क्षेत्र से जुड़ी सभी सभी जरुरी डिग्री का होना जरुरी है|
-आप अपने दोस्तों और रिस्तेदारो को भी बता सकते है की आपको नौकरी की तालाश है, जिससे वह आपकी मदद कर पाए और उन्हें बताये की अगर उनके आपके क्षेत्र से जुड़ी किसी प्रकार की किसी नौकरी के बारे में पता चलता है तो आपको बताये |
- आपका CV हमेशा ही attractive और well - written होना चाहिए |
- अपनी कौशल क्षमताओं को बढाए |
- हमेशा नौकरी उसी क्षेत्र में तलाशे जहाँ आपकी skills काम आये और आपके काम को बढ़ावा दिया जाए |
- किसी भी नौकरी का interview देने से पहले mock interview की practice कर ले |
- साथ ही किसी भी कंपनी में जाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर ले |
यही कुछ तरीके है जिनसे हम sluggish बाज़ार में नौकरी पाने में समर्थ हो सकते है |