Entertainment / Lifestyle

अमीर लोगों की जिंदगी कैसी रहती है क्या उ...

image

| Updated on August 25, 2023 | entertainment

अमीर लोगों की जिंदगी कैसी रहती है क्या उन्हें कोई भी समस्या नहीं होती है?

3 Answers
416 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on June 22, 2023

अमीर लोगो की ज़िन्दगी मे कोई न कोई समस्या होती ही है, लेकिन वह लोगो के सामने दिखाते नहीं है क्योंकि उन्हें लगता है कि उनके पास पैसा होने के बावजूद भी वह किसी के सामने अपनी समस्या बताते है या जताते है तो लोगो क़ो लगेगा कि यह तो अमीर है फिर भी इसकी ज़िन्दगी मे समस्या ही समस्या है। लेकिन हमारे कहने का मतलब यह है कि चाहे इंसान गरीब हो या अमीर सभी के ज़िन्दगी मे कोई न कोई समस्या जरूर होती है।

Loading image...

और पढ़े- मैं अमीर कैसे बन सकता हूँ ?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on June 23, 2023

जी नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है अमीर लोगों की जिंदगी बिल्कुल भी आसान नहीं होती है उन्हें भी कई तरह की समस्याएं भी झेलनी पड़ती है क्योंकि इंसान केवल पैसों से अमीर होता है समस्याओं से नहीं अमीर लोगों को भी सुख,दुख है, और अपने- पराये का दर्द होता है, इसके अलावा अमीर लोगों की जिंदगी में कई तरह के उतार-चढ़ाव आते हैं जिसमें कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा यदि आप गरीब लोगों की बात करें तो उनकी जिंदगी थोड़ा सुख में होती है क्योंकि उन्हें दुनिया की चिंता नहीं होती है।

Loading image...

और पढ़े- 2023 में दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति कौन है?

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 24, 2023

अमीर और गरीब लोगो की ज़िन्दगी मे ज्यादा फर्क नहीं है बस इतना फर्क है कि गरीब लोगो के पास पैसा न होने के कारण वह परेशान रहते है और वही अमीर लोगो के पास पैसा तो बहुत होता है लेकिन वह आपने जीवन मे बहुत सी चीजों क़ो लेकर परेशान होते है। जैसे कि अमीर लोगो के पास पैसा तो होता है लेकिन पैसे कमाने की लालच मे अमीर लोगो के पास इतना समय नहीं होता है कि वह दो मिनट आराम से बैठ कर सुकून की सांस ले सके।Loading image...

0 Comments