कैसा रहा UPSC CAPF परीक्षा का परिणाम ?

| Updated on January 11, 2019 | Education

कैसा रहा UPSC CAPF परीक्षा का परिणाम ?

1 Answers
584 views
R

@ruchikadutta9160 | Posted on January 11, 2019

साल 2018 में हुए संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, CAPF के सभी लिखित परीक्षा के परिणाम अब घोषित हो चुके हैं | जिन सभी उम्मीदवारो ने UPSC , CAPF की परीक्षा दी थी, वह सभी उम्मीदवार अपना परिणाम वह सभी यूपीएससी की आधिकारिक साइट के जरिये ( upsc.gov.in.) पर सीधा अपना परिणाम देख सकते हैं |
Loading image...


12 अगस्त 2018 में UPSC , CAPF की परीक्षा ली गयी गयी थी और आपको बता दे की जिन सभी छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया होगा उनको , उन सभी को परीक्षा के परिणाम स्वरुप फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा | जिसमें शारीरिक मानक के साथ साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा और चिकित्सा मानक टेस्ट भी देना होगा | चयनित सभी उम्मीदवारो को 12 फरवरी 2019 से पहले पहले एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा |

Results Download करने के लिए -

- सीधा वेबसाइट की लिंक (upsc.gov.in) पर क्लिक करें |

- उसके बाद सभी जानकारी ठीक से पढ़े और परिणाम देख ले |

जिन सभी उम्मीदवारो को परिणाम के बाद UPSC , CAPF परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया हैं , उनके खुद का upsc.gov.in पर खुद का रजिस्ट्रेशन जरूर करवाए |


0 Comments