पास्ता को कितने प्रकार से बनाया जा सकता है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


सिमरन ज्योति

Fashion expert,(Daizy Enterprises ) | पोस्ट किया |


पास्ता को कितने प्रकार से बनाया जा सकता है ?


3
0




Home maker | पोस्ट किया


पास्ता बनाने की आसान सी विधि के बारें में आज आपको बताते हैं | पास्ता आप कई तरीके से बना सकते हैं | आज आपको कुछ तरीके बताते हैं
|
सॉस पास्ता

सामग्री :-
पास्ता - 2 कप
चीली सॉस - 2 चम्मच
टोमॉटो सॉस - 4 चम्मच
तेल - आवश्यकता के अनुसार
नमक - स्वाद के अनुसार
सब्जियाँ :- आपकी पसंद के अनुसार

विधि :-
- सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें 1 चम्मच नमक और आधा चम्मच तेल डालें और उसको उबालने रख दें |
- जब पास्ता अच्छी तरह उबाल जाए तो उसको छन्नी से छान लें |
- अपनी पसंद की सब्जियाँ लंम्बे आकार में काटें |
- एक कड़ाई में तेल डालें और गर्म होने पर उसमें सब्जियाँ डाल दें और फ्राई करें |
- अब इसमें चीली सॉस और टोमॉटो सॉस डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें और पास्ता और उस पर अपने स्वाद के अनुसार नमक डालकर ठीक से हिला लें |
लीजिये सॉस पास्ता तैयार है |

Letsdiskuss (Courtesy : theterracekitchen.in )

सिंपल पास्ता

सामग्री :-
पास्ता - 1 कप (उबला हुआ )
टमाटर - 1 बड़ा (बारीक कटा हुआ)
प्याज - 1 बड़ा (बारीक कटा हुआ)
टॉमेटो सॉस - 2 चम्मच
हरा धनिया - बारीक कटा
काली मिर्च - आधा चम्मच
नमक - स्वाद के अनुसार
तेल - आवश्यकता के अनुसार

विधि :-
- सबसे पहले एक कड़ाई में ऑयल गर्म करें और उसमें प्याज डालें और अच्छी तरह भुनने दें |
- जब प्याज ठीक तरह से भून जाए तो उसमें टमाटर डाल दे और ऊपर से नमक डालकर अच्छी तरह पकाएं |
- अब पास्ता और सॉस डाल दें और दोनों को अच्छी तरह मिला लें |
- 10 मिनिट पकाने के बाद उसमें हरा धनियां डालकर सर्व करें |
लीजिये सिंपल पास्ता तैयार है |

(Courtesy : archanaskitchen.com )


2
0

Thinker | पोस्ट किया


आज आपको रेड सॉस पास्ता बनाने की विधि के बारें में बताते हैं | जिसको खाना भी आसान है और बनाना भी | आइये जानते हैं, इसकी आसान विधि के बारें में |


सामग्री :-
पास्ता - 1 बड़ी कटोरी (उबला हुआ )
प्याज - 2 (बारीक़ कटा हुआ )
टमाटर - 4 (बारीक़ कटे हुए )
तेजपत्ता - 2
तुलसी पत्ता - 2
लहसुन - 10 से 12 पीस
नमक - स्वाद के अनुसार
तेल - 2 चम्मच
चीनी - आधा चम्मच

Letsdiskuss (Courtesy : floatingkitchen.net )

विधि :-
- सबसे पहले एक पैन में तेल गरम करें उसके बाद उसमें तेज पत्ता और तुलसी डालें |

- अब लहसुन और प्याज डालें और उसको ब्राउन होने तक पकाएं इसके बाद उसमें बारीक़ कटे हुए टमाटर डालें |

- अब इसके बाद इसमें नमक और थोड़ी सी चीनी डालें और अच्छी तरह मिलाएं |

- टमाटर को अच्छी तरह पकने दें और उसकी गाढ़ी सी ग्रेवी बनाने के लिए पानी डालें |

- अब इसके बाद इसमें पास्ता डालकर अच्छी तरह मिलाएं |

लीजिये रेड सॉस पास्ता तैयार है |




2
0

Occupation | पोस्ट किया


पास्ता क़ो कई प्रकार से बनाया जा सकता है जैसे कि मसाला पास्ता, वाइट सोर्स पास्ता,बेजिल पास्ता तथा रेड सोर्स पास्ता। चलिए हम आज आपको यहाँ पर वाइट सोर्स पास्ता बनाने की सबसे आसान विधि बातएंगे -

वाइट सोर्स पास्ता बनाने की समाग्री -

150ग्राम पास्ता
शिमला मिर्च (कटा हुआ )
मक्के दाने 100ग्राम (उबले हुये )
100ग्राम चीज पनीर (कटा हुआ )
450ग्राम दूध
50ग्राम मैदा
50ग्राम बटर
1चम्मच काली मिर्च पाउडर
1/4 चम्मच चिली फ्लेक्स
1/4 चम्मच ओरेगानो
तेल
नमक

वाइट सोर्स पास्ता बनाने की विधि -

सबसे पहले गैस चूल्हा चालू करे और एक पैन मे पानी डालकर पास्ता डालें उबाल आने के बाद पास्ता क़ो निकालकर ठंडे पानी से धो कर रख दे। अब कढ़ाई गैस चूल्हा मे चढ़ाये ज़ब कढ़ाई गर्म हो जाये तों तेल डालें फिर उसमे कटे हुये शिमला मिर्च डालकर फ्राई कर ले, उसके बाद शिमला मिर्च फ्राई होने के बाद निकाल कर किसी बर्तन मे रख दे।
इसके बाद कड़ाही साफ करे उसमे बटर डालकर उबले हुये मक्के के दाने डालकर फ्राई करे फिर उसमे मैदा डालें और कटी हुयी चीज डालकर वाइट सोर्स बना ले फिर उसमे दूध डालकर उबले हुये पास्ता डालकर सभी समग्री क़ो अच्छी तरह मिक्स कर ले फिर उसमे काली मिर्च पाउडर,1/4 चम्मच चिली फ्लेक्स तथा 1/4 चम्मच ओरेगानो डालकर अच्छी तरह करछी से चलाये, उसके बाद काढ़ाई गैस चूल्हा से उतार ले,इस तरह से गरमा गर्म वाइट पास्ता बनकर तैयार हो जाता है।Letsdiskuss


1
0

| पोस्ट किया


पास्ता को कितने प्रकार से बनाया जा सकता है आज हम आपको इस आर्टिकल में इसकी जानकारी देंगे। दोस्तों आप पास्ता को कई तरीके से बना सकते हैं जैसे कि सिंपल पास्ता और सॉस पास्ता चलिए हम आपको सिंपल पास्ता बनाने की विधि बताते हैं। क्योंकि सिंपल पास्ता बनाना बहुत ही आसान है।

आवश्यक सामग्री:-

पास्ता दो कब उबला हुआ

एक प्याज कटा हुआ

स्वाद अनुसार नमक

दो चम्मच चिली सॉस

काली मिर्च

आवश्यकतानुसार तेल

हरा धनिया कटा हुआ

सिंपल पास्ता बनाने की विधि:-

सिंपल पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कड़ाही लेना है इसके बाद कड़ाही में तेल डालना है और उसे गर्म करना है तेल गर्म होने के बाद उसमें प्याज को तल लेना है प्याज चलने के बाद उसमें कटे हुए टमाटर डालकर टमाटर को तल लेना अब इसमें नमक मिलाएं। इसके बाद पास्ता और सॉस डालकर अच्छी तरह से मिला लेना है इस तरह आपका सिंपल पास्ता बनकर तैयार हो जाता है।

Letsdiskuss


0
0

');