| Updated on April 13, 2023 | Food-Cooking
पास्ता को कितने प्रकार से बनाया जा सकता है ?
@anitakumari1382 | Posted on December 23, 2018
@meetaliasiwal7437 | Posted on January 3, 2019
आज आपको रेड सॉस पास्ता बनाने की विधि के बारें में बताते हैं | जिसको खाना भी आसान है और बनाना भी | आइये जानते हैं, इसकी आसान विधि के बारें में |
@setukushwaha4049 | Posted on April 10, 2023
पास्ता क़ो कई प्रकार से बनाया जा सकता है जैसे कि मसाला पास्ता, वाइट सोर्स पास्ता,बेजिल पास्ता तथा रेड सोर्स पास्ता। चलिए हम आज आपको यहाँ पर वाइट सोर्स पास्ता बनाने की सबसे आसान विधि बातएंगे -
वाइट सोर्स पास्ता बनाने की समाग्री -
150ग्राम पास्ता
शिमला मिर्च (कटा हुआ )
मक्के दाने 100ग्राम (उबले हुये )
100ग्राम चीज पनीर (कटा हुआ )
450ग्राम दूध
50ग्राम मैदा
50ग्राम बटर
1चम्मच काली मिर्च पाउडर
1/4 चम्मच चिली फ्लेक्स
1/4 चम्मच ओरेगानो
तेल
नमक
वाइट सोर्स पास्ता बनाने की विधि -
सबसे पहले गैस चूल्हा चालू करे और एक पैन मे पानी डालकर पास्ता डालें उबाल आने के बाद पास्ता क़ो निकालकर ठंडे पानी से धो कर रख दे। अब कढ़ाई गैस चूल्हा मे चढ़ाये ज़ब कढ़ाई गर्म हो जाये तों तेल डालें फिर उसमे कटे हुये शिमला मिर्च डालकर फ्राई कर ले, उसके बाद शिमला मिर्च फ्राई होने के बाद निकाल कर किसी बर्तन मे रख दे।
इसके बाद कड़ाही साफ करे उसमे बटर डालकर उबले हुये मक्के के दाने डालकर फ्राई करे फिर उसमे मैदा डालें और कटी हुयी चीज डालकर वाइट सोर्स बना ले फिर उसमे दूध डालकर उबले हुये पास्ता डालकर सभी समग्री क़ो अच्छी तरह मिक्स कर ले फिर उसमे काली मिर्च पाउडर,1/4 चम्मच चिली फ्लेक्स तथा 1/4 चम्मच ओरेगानो डालकर अच्छी तरह करछी से चलाये, उसके बाद काढ़ाई गैस चूल्हा से उतार ले,इस तरह से गरमा गर्म वाइट पास्ता बनकर तैयार हो जाता है।Loading image...
पास्ता को कितने प्रकार से बनाया जा सकता है आज हम आपको इस आर्टिकल में इसकी जानकारी देंगे। दोस्तों आप पास्ता को कई तरीके से बना सकते हैं जैसे कि सिंपल पास्ता और सॉस पास्ता चलिए हम आपको सिंपल पास्ता बनाने की विधि बताते हैं। क्योंकि सिंपल पास्ता बनाना बहुत ही आसान है।
आवश्यक सामग्री:-
पास्ता दो कब उबला हुआ
एक प्याज कटा हुआ
स्वाद अनुसार नमक
दो चम्मच चिली सॉस
काली मिर्च
आवश्यकतानुसार तेल
हरा धनिया कटा हुआ
सिंपल पास्ता बनाने की विधि:-
सिंपल पास्ता बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कड़ाही लेना है इसके बाद कड़ाही में तेल डालना है और उसे गर्म करना है तेल गर्म होने के बाद उसमें प्याज को तल लेना है प्याज चलने के बाद उसमें कटे हुए टमाटर डालकर टमाटर को तल लेना अब इसमें नमक मिलाएं। इसके बाद पास्ता और सॉस डालकर अच्छी तरह से मिला लेना है इस तरह आपका सिंपल पास्ता बनकर तैयार हो जाता है।
Loading image...