ब्रिटिश हुकुमत से आजादी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाये रखने और भ्रष्टाचार की जड़ों को खत्म करने और कालेधन को खत्म करने के लिए नोटबंदी करने का ऐलाना किया गया।जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने 16 जनवरी 1978 को 1000 रुपये, 5000 रुपये और 10000 हजार रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला लिया,सरकार ने इस नोटबंदी की घोषणा के बाद अगले दिन 17 जनवरी को लेनदेन के लिए सभी बैंकों और उनकी ब्रांचों को बंद करने का फैसला किया ताकि लोगो ने जो कालाधन जमा किया है, वह कालाधन सरकार के हाथो लग जाये।
भारत मे अब तक कई बार नोटबंदी हो चुकी है,8नवम्बर 2016 मे 500और 1000के नोट बंद करके उसकी जगह नये नोट 500₹ के चलाये गए और 2000₹ की नयी नोट आयी। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31मार्च 2023मे 2000 के नोट बंद करने का ऐलान किया जिसके पश्चात 2000₹ के नोट बैंक से बदले जाने का ऐलान किया और 2000₹की नोट बंद करके बड़े -बड़े अधिकारियो के घरो पर छपा मारने का भी एलान किया,2000₹नोट बंद होने के बाद किसी भी अधिकारी, डॉक्टर के घरों, क्लीनिक से 2000₹नोट मिले तो उनके यहाँ छपा मारा जाएगा और उन्हें क़ानून की ओर से सज़ा मिलेगी।Loading image...
और पढ़े- नोटबंदी से भारत को लाभ या हानि हुई?