भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


भारत में अब तक कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है?


34
0




| पोस्ट किया


ब्रिटिश हुकुमत से आजादी के बाद देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाये रखने और भ्रष्टाचार की जड़ों को खत्म करने और कालेधन को खत्म करने के लिए नोटबंदी करने का ऐलाना किया गया।जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने 16 जनवरी 1978 को 1000 रुपये, 5000 रुपये और 10000 हजार रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला लिया,सरकार ने इस नोटबंदी की घोषणा के बाद अगले दिन 17 जनवरी को लेनदेन के लिए सभी बैंकों और उनकी ब्रांचों को बंद करने का फैसला किया ताकि लोगो ने जो कालाधन जमा किया है, वह कालाधन सरकार के हाथो लग जाये।

भारत मे अब तक कई बार नोटबंदी हो चुकी है,8नवम्बर 2016 मे 500और 1000के नोट बंद करके उसकी जगह नये नोट 500₹ के चलाये गए और 2000₹ की नयी नोट आयी। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31मार्च 2023मे 2000 के नोट बंद करने का ऐलान किया जिसके पश्चात 2000₹ के नोट बैंक से बदले जाने का ऐलान किया और 2000₹की नोट बंद करके बड़े -बड़े अधिकारियो के घरो पर छपा मारने का भी एलान किया,2000₹नोट बंद होने के बाद किसी भी अधिकारी, डॉक्टर के घरों, क्लीनिक से 2000₹नोट मिले तो उनके यहाँ छपा मारा जाएगा और उन्हें क़ानून की ओर से सज़ा मिलेगी।Letsdiskuss

और पढ़े- नोटबंदी से भारत को लाभ या हानि हुई?


17
0

| पोस्ट किया


चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा बताते हैं कि हमारे भारत देश में देश की आजादी के बाद कितनी बार नोटबंदी हो चुकी है क्योंकि ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हें मालूम नहीं होता है कि हमारे भारत देश में नोटबंदी कितनी बार हो चुकी है, हमारे भारत देश में सबसे पहली बार सन 1946 में नोटबंदी की फैसला की घोषणा की गई थी लेकिन उस समय इस फैसले को इसलिए लिया गया था क्योंकि उस समय लोगों के पास काला धन अधिक था इसलिए सरकार काला धन बाहर निकलवाने के लिए नोटबंदी का फैसला लिया था, और अब वर्तमान समय की बात की जाए तो हमारे भारत देश में कई बार नोटबंदी का फैसला लिया गया है, वर्तमान समय में नरेंद्र मोदी जी ने सन 2016 में 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिए थे, इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सन 2023 में 2000 के नोटों को बंद करने का फैसला लिया है।

Letsdiskuss

और पढ़े- क्या नोटबंदी करने से कला धन समाप्त हुआ ?


16
0

');