लाफिंग बुद्धा कितने प्रकार के होते हैं ?

S

| Updated on December 14, 2022 | Food-Cooking

लाफिंग बुद्धा कितने प्रकार के होते हैं ?

5 Answers
1,561 views

@pamditadayaramasharma5207 | Posted on June 7, 2019

चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई को काफी महत्व दिया जाता है और इसमें लॉफिंग बुद्धा को बहुत ही शुभ माना जाता है | लॉफिंग बुद्धा घर में रखने से सुख और समृद्धि आती है और साथ ही सकारात्मकता और नकारात्मकता दूर होती है | फेंगशुई के अनुसार अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए लोग अलग-अलग प्रकार के लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखते हैं | लाफिंग बुद्धा की कुछ प्रकार हैं, जिनके बारें में आपको बताते हैं |



Loading image...

(courtesy-Dailyhunt)


- जिनको भी पैसों से जुड़ी परेशानी दूर करना होता है उन्हें घर में और अपने ऑफिस में धन की पोटली वाले लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए |


- व्यापार में अगर आप तरक्की चाहतें तो इसके दोनों हाथ ऊपर किये हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना चाहिए |


- अगर आप दुर्भाग्य से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर पर रखें |


- अगर किसी इंसान को संतान से जुड़ी परेशानी हो तो घर में बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा को रखना अच्छा होता है |

- अगर आपके जीवन में आपको मानसिक शांति की तलाश हो तो घर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए ध्यान मुद्रा में बैठे लॉफिंग बुद्धा को अपने घर में रखना शुभ होता है |

- घर में आने वाली किसी भी समस्या और बाधा को दूर करने के लिए नाव में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए |

चीनी वास्तु शाश्त्र के अनुसार अलग-अलग मनोकामना के अनुसार अलग-अलग मुद्राओं में बैठे लाफिंग बुद्धा को रखना घर के लिए ब


2 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on December 11, 2022

दोस्तों लाफिंग बुद्धा को सुख, प्रचुरता,संतोष और भलाई का प्रतीक बोला जाता है लाफिंग बुद्ध की मूर्तियां शुभ होती हैं और सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य के लिए असर घरों में और होटलों में इन्हें रखा जाता है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि लाफिंग बुद्धा के कितने प्रकार होते हैं -
• लाफिंग बुद्धा बोरी या बैग के साथ।
• लाफिंग बुद्धा मोतियों को पकड़े हुए।
• लाफिंग बुद्धा सोने की डलिया या कुर्सी पर बैठे हुए।
• लाफिंग बुद्धा पंखे और वू लू के साथ।
• लाफिंग बुद्धा टोपी के साथ।
• लाफिंग बुद्धा हाथों को सीधा करते हुए और सोने का पिंड पकड़े हुए।
• लाफिंग बुद्धा कटोरी के साथ।

Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 12, 2022

लॉफिंग बुद्धा 12 प्रकार के होते हैं जिनकी अलग-अलग अपनी मान्यताएं होते हैं जो अलग-अलग मुद्राओं और गतिविधि के अनुसार कार्य करते हैं। बैठे हुए लाफिंग बुद्धा को घर में रखने से घर की अनेक प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं। दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा को घर पर रखने से व्यापार में वृद्धि होती है। अगर किसी व्यक्ति को संतान से जुड़ी समस्या होती है तो उसे बच्चों के साथ बैठे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर पर रखना चाहिए।Loading image...

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 13, 2022

क्या आप जानते हैं कि लाफिंग बुद्धा कितने प्रकार के होते हैं शायद ही जानते होंगे तो कोई बात नहीं मैं आपको बताती हूं कि लाफिंग बुद्धा कितने प्रकार के होते हैं दोस्तों लाफिंग बुद्धा 12 प्रकार के होते हैं,कहा जाता है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति घर पर रखने से घर में सुख समृद्धि बनी रहती है लाफिंग बुद्धा को शुभ, समृद्धि, आदि का प्रतीक माना जाता है। यदि आपका बिजनेस में लगातार नुकसान हो रहा है तो ऐसे में आप दोनों हाथ ऊपर किए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को अपने ऑफिस में रख सकते हैं क्योंकि उनके इस मूर्ति को रखने से आपको अपने बिजनेस में फायदा ही फायदा होगा।Loading image...

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on December 14, 2022

लाफिंग बुद्धा 12 प्रकार के होते हैं खास बात यह है कि सभी अलग-अलग बुद्धा अलग-अलग मान्यताएं के साथ अलग मनोकामना को पूरा करें।

- व्यापार में अगर आपकी तरक्की चाहते हैं तो इसके दोनों हाथ ऊपर किए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना चाहिए।

- अगर आप दुर्भाग्य से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आप लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर पर रखें।

- घर में आने वाली किसी भी समस्या और बाधा को दूर करने के लिए नाव बैठे लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए।Loading image...

1 Comments
लाफिंग बुद्धा कितने प्रकार के होते हैं ? - letsdiskuss