चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई को काफी महत्व दिया जाता है और इसमें लॉफिंग बुद्धा को बहुत ही शुभ माना जाता है | लॉफिंग बुद्धा घर में रखने से सुख और समृद्धि आती है और साथ ही सकारात्मकता और नकारात्मकता दूर होती है | फेंगशुई के अनुसार अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए लोग अलग-अलग प्रकार के लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति रखते हैं | लाफिंग बुद्धा की कुछ प्रकार हैं, जिनके बारें में आपको बताते हैं |
Loading image...
(courtesy-Dailyhunt)
- जिनको भी पैसों से जुड़ी परेशानी दूर करना होता है उन्हें घर में और अपने ऑफिस में धन की पोटली वाले लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए |
- व्यापार में अगर आप तरक्की चाहतें तो इसके दोनों हाथ ऊपर किये हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखना चाहिए |
- अगर आप दुर्भाग्य से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप लेटे हुए लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर पर रखें |
- अगर किसी इंसान को संतान से जुड़ी परेशानी हो तो घर में बच्चों के साथ बैठे लॉफिंग बुद्धा को रखना अच्छा होता है |
- अगर आपके जीवन में आपको मानसिक शांति की तलाश हो तो घर के वातावरण को शुद्ध करने के लिए ध्यान मुद्रा में बैठे लॉफिंग बुद्धा को अपने घर में रखना शुभ होता है |
- घर में आने वाली किसी भी समस्या और बाधा को दूर करने के लिए नाव में बैठे हुए लाफिंग बुद्धा को रखना चाहिए |
चीनी वास्तु शाश्त्र के अनुसार अलग-अलग मनोकामना के अनुसार अलग-अलग मुद्राओं में बैठे लाफिंग बुद्धा को रखना घर के लिए ब