लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म लुका छुपी ...

B

| Updated on March 1, 2019 | Entertainment

लिव इन रिलेशनशिप पर बनी फिल्म लुका छुपी ने स्क्रीन पर कितना कमाल दिखाया ?

1 Answers
644 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 1, 2019

लिव-इन-रिलेशनशिप को ले कर भले ही आज भी भारतीय समाज की सोच अलग हो और लाइव इन- रिलेशनशिप को गलत समझा जाता हो, लेकिन बॉलीवुड पूरी कोशिश करता है की ऐसे मुद्दों को दर्शकों के सामने सही ढंग से पेश किया जा सकें |


Article image

(courtesy -IBTimes India )

ऐसे ही सोशल मुद्दे लाइव-इन-रिलेशनशिप पर बनी फिल्म " लुका छुपी " को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, और इस फिल्म में मुख्य किरदार में कृति सैनॉन और कार्तिक आर्यन नज़र आएंगे | इस फिल्म में इन मुख्य किरदारों के अलावा आपको पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, रणवीर शौरी भी नज़र आएंगे |



- अगर फिल्म की कहानी और निर्देशन की बात करें तो -
लुका छुपी फिल्म की कहानी बाकी बॉलीवुड रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों जैसी ही है, जिसमें एक लड़का और एक लड़की एक दूसरे से प्यार करते है और अपने घरवालों से इस बात को छुपा कर रखते है | अगर आप इस फिल्म से कुछ अलग कुछ नया उम्मीद करते है तो आपको बता दूँ कि यह सिर्फ बाकी लव स्टोरी की तरह ही है, जो आपको एंटरटेन तो जरूर करेगी लेकिन आपके ज़हन में बिलकुल जगह नहीं बना पायेगी |

Article image (courtesy -Filmydrama )

- फिल्म का म्यूजिक और लिरिक्स -
आजकल बॉलीवुड में यह एक नया नया ट्रेंड बन गया है अगर फिल्म को कुछ अलग दिखाना हो तो आप उसमें गानों का रीमेक बना दें, ठीक वैसे ही इस फिल्म में भी दो गानों का रीमेक किया गया है, ' लौंग लाची " और " ये खबर छपवा दो अखबार में " | इस दो गानों के अलावा इस फिल्म के म्यूजिक और लिरिक्स में भी कोई ख़ास बात नहीं है |
Article image (courtesy -Times of India )

- फिल्म का कास्ट -
इस फिल्म में अगर कोई limelight पॉइंट है तो वो है पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना का अभिनय जिन्होंने अपने किरदार में पूरी जान ड़ाल दी है , उनका अभिनय भी और बेहतर होता अगर उन्हें थोड़ी और अच्छी स्क्रिप्ट मिलती तो |

- संवाद -
फिल्म के संवाद ठीक - ठाक है, कई जगह आपको dialogues हंसाते हुए नज़र आएंगे | तो कई जगह फिल्म के scene sequence आपको मज़ेदार लगेंगे |

Article image (courtesy -Times Now )
हर तरीके से इस फिल्म को मॉडर्न ड्रामा कहा जा सकता है, फिल्म को मॉडर्न बनाने की पूरी कोशिश की गयी है, और भरपूर तरीके से ड्रामा डाला गया है, इसलिए यह फिल्म आपको बाकी फिल्मों की तरह घिसी पीती लव स्टोरी ही लगेगी |

0 Comments