साउथ के सुपरस्टार को फिल्मों के लिए कितन...

| Updated on March 4, 2019 | Entertainment

साउथ के सुपरस्टार को फिल्मों के लिए कितने रूपये मिलते हैं ?

1 Answers
584 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on March 4, 2019

आज में आपको साउथ के उन सुपरस्टार अभिनेताओं के बारें में बताउंगी जिनकी कमाई लगभग - लगभग बॉलीवुड स्टार्स के जितनी है | साउथ के ऐसे कई अभिनेता है जो अपनी फिल्मों से होने वाली कमाई में बॉलीवुड सितारों को आसानी से टक्कर दें सकते है |


Loading image...

(courtesy -youtube )

1- रजनीकांत
यह साउथ के अभिनेताओं में से एक ऐसा नाम है जिसे वहां के लोग भगवान की तरह मानते है | रजनीकांत का अभिनय लोगों के दिलों में इस तरह घर कर के बैठा हुआ हुआ है की शायद ही कोई ऐसा होगा जो उन्हें न जानता होऔर उनके अभिनय का फैन ना हो , इसलिए रजनीकांत को तलाइवा कह कर पुकारा जाता है | वह अपनी एक फिल्म के लिए 50 से 60 करोड़ रुपए चार्ज करते है |
Loading image... (courtesy-India Today)

2- कमल हासन
कमल हसन ने बॉलीवुड और साउथ दोनों फिल्मों में काम किया है | सदमा और पुष्पक जैसी फिल्मों से सालों पहले बॉलीवुड में पहचान बना चुके साउथ के सुपर स्टार कमल हासन भी प्रति फिल्म 25 से 30 करोड़ फिल्म का चार्ज करते है |
Loading image... (courtesy-Bollywoodlife)

3- प्रभास
साउथ के सुपरस्टार प्रभास प्रति फिल्म 20 से 25 करोड़ तक चार्ज करते है, और वह केवल साउथ के प्रसिद्ध हीरो नहीं है बल्कि अपनी फिल्म बाहुबली से बॉलीवुड में भी उन्हें अपना परचम लहराया हुआ है |

Loading image... (courtesy-gyanghanta)
4- अलु अजुर्न
अलु अजुर्न साउथ के एक्शन हीरो में से एक जाने जाते है | वह रजनीकांत के बहुत बड़े फैन है और उन्हें फॉलो करते है, और उन्हें साउथ के सबसेहैंडसम हीरो में से एकभी गिना जाता है | वह प्रति फिल्म 10 से 15 करोड़ रुपए लेते है |


0 Comments