Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


रंजीत केडिया

(BBA) in Sports Management | पोस्ट किया | शिक्षा


जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें ?


6
0




fitness trainer at Gold Gym | पोस्ट किया


जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करना उतना ही जरुरी है जितना जरुरी जीवन में हमारी आय दिन की दिनचर्या । अगर आप अपने जीवन में एक निर्धारित लक्ष्य रखते हैं तो आप अपनी सफलता के रास्तों से कभी भटक नहीं सकते । अगर आप अपने जीवन में कुछ निश्चित लक्ष्य बना लें तो आप सफल जरूर होते हैं ।
कैसे बनाएं अपने जीवन में सफलता के लक्ष्य :-
आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं, जिनके चलते आप अपना लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं :

Letsdiskuss
जल्दी जागने की आदत :-
आज कल लोग अपने काम में बहुत व्यस्त हैं, जितना वो व्यस्त हैं उससे कही ज्यादा अपने स्वास्थ के प्रति लापरवाह । काम की भाग दौड़ इतनी है की लोग अपने काम से ज्यादा कुछ नहीं सोचते । सुबह अगर जल्दी जागना होगा तो सिर्फ अपने निश्चित समय पर । अगर किसी को 10 बजे ऑफिस पहुंचना है और उसका ऑफिस के दूरी 1 घंटे की है तो वो तभी सुबह उठेगा जितने में वह अपने सारे काम कर के अपने ऑफिस की तरफ निकल सके । इससे वह अपने आप को समय नहीं दे पाता और सिर्फ एक अपने चारों तरफ समय का ऐसा जाल बना रखा जिसमें वो अपने निश्चित काम करता है और बस इसके सिवा कुछ नहीं |
नए काम की शुरुआत करें :-
एक ही काम में अपना सारा समय न लगाएं , दूसरे काम के लिए भी वक़्त निकालें | अगर आप दूसरे काम के लिए समय निकालते हैं इससे आप बहुत कुछ नया सीखते हैं और आपको अपने काम को सही ढंग से करने और जल्दी से करने के आदत हो जाती है |



3
0

Occupation | पोस्ट किया


जीवन मे लक्ष्य की प्राप्ति तभी हो सकती है ज़ब हम अपने किसी भीं कार्य को पूरा करने के लिए जी जान लगाकर मेहनत करेंगे तो हमे अपने जीवन मे उस लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होंगी।

जैसे कि हम डॉक्टर बनाना चाहते है तो हमें अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करते हुये अपने जीवन मे मन लगाकर मेहनत करके पढ़ाई पूरी करनी होगी तभी हम डॉक्टर बनाने के इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।Letsdiskuss


3
0

| पोस्ट किया


दोस्तों हर किसी के जीवन में एक लक्ष्य होता है पर क्या आप जानते है कि उस लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें। तों हम आपको बताते हैं। कि हर किसी व्यक्ति के जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तभी वह उस लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है। और जब हमारे जीवन में लक्ष्य निर्धारित हो जाता है तो हम उस लक्ष्य को प्राप्त करने की तैयारी करते हैं। यदि हमें अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति करना है तो हमें कड़ी मेहनत करना चाहिए। बड़ी मेहनत से ही जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।

Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


आइए चर्चा करते हैं कि जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे कर सकते हैं। दोस्तों यदि आप जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति करना चाहते हैं तो आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा। ताकि समय रहते ही आप अपने कार्य को पूरा कर सके। जैसे कि यदि आपको 11:00 बजे स्कूल पहुंचना है तो इसके लिए आपको स्कूल के टाइम से पहले ही घर से निकलना होगा ताकि निर्धारित समय पर आप स्कूल पहुंच सके और पढ़ाई कर सके इसी प्रकार किसी भी कार्य को करने के लिए समय को निर्धारित करना होगा तभी आगे चलकर आप जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।Letsdiskuss


2
0

| पोस्ट किया


जीवन मे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको उस कार्य को करने के लिए आपको लक्ष्य बनाना होगा जैसे कि आप आपने जीवन मे आईएएस ऑफिस बनना चाहते है तो उसके लिए आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा, उसी के अनुसार आपको दिन रात मेहनत करके तैयारी करनी होंगी,तभी आप अपने जीवन मे लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे क्योंकि जीवन मे बिना मेहनत के कुछ भी पाना नामुमकिन होता है।Letsdiskuss



1
0

');