जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें ?

| Updated on August 28, 2023 | Education

जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे करें ?

5 Answers
1,192 views
S

@sweetysharma7577 | Posted on May 5, 2019

जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करना उतना ही जरुरी है जितना जरुरी जीवन में हमारी आय दिन की दिनचर्या । अगर आप अपने जीवन में एक निर्धारित लक्ष्य रखते हैं तो आप अपनी सफलता के रास्तों से कभी भटक नहीं सकते । अगर आप अपने जीवन में कुछ निश्चित लक्ष्य बना लें तो आप सफल जरूर होते हैं ।
कैसे बनाएं अपने जीवन में सफलता के लक्ष्य :-
आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं, जिनके चलते आप अपना लक्ष्य आसानी से पा सकते हैं :

Loading image...
जल्दी जागने की आदत :-
आज कल लोग अपने काम में बहुत व्यस्त हैं, जितना वो व्यस्त हैं उससे कही ज्यादा अपने स्वास्थ के प्रति लापरवाह । काम की भाग दौड़ इतनी है की लोग अपने काम से ज्यादा कुछ नहीं सोचते । सुबह अगर जल्दी जागना होगा तो सिर्फ अपने निश्चित समय पर । अगर किसी को 10 बजे ऑफिस पहुंचना है और उसका ऑफिस के दूरी 1 घंटे की है तो वो तभी सुबह उठेगा जितने में वह अपने सारे काम कर के अपने ऑफिस की तरफ निकल सके । इससे वह अपने आप को समय नहीं दे पाता और सिर्फ एक अपने चारों तरफ समय का ऐसा जाल बना रखा जिसमें वो अपने निश्चित काम करता है और बस इसके सिवा कुछ नहीं |
नए काम की शुरुआत करें :-
एक ही काम में अपना सारा समय न लगाएं , दूसरे काम के लिए भी वक़्त निकालें | अगर आप दूसरे काम के लिए समय निकालते हैं इससे आप बहुत कुछ नया सीखते हैं और आपको अपने काम को सही ढंग से करने और जल्दी से करने के आदत हो जाती है |


0 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on November 5, 2022

जीवन मे लक्ष्य की प्राप्ति तभी हो सकती है ज़ब हम अपने किसी भीं कार्य को पूरा करने के लिए जी जान लगाकर मेहनत करेंगे तो हमे अपने जीवन मे उस लक्ष्य की प्राप्ति जरूर होंगी।

जैसे कि हम डॉक्टर बनाना चाहते है तो हमें अपने लक्ष्य की ओर ध्यान केंद्रित करते हुये अपने जीवन मे मन लगाकर मेहनत करके पढ़ाई पूरी करनी होगी तभी हम डॉक्टर बनाने के इस लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।Loading image...

0 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on November 6, 2022

दोस्तों हर किसी के जीवन में एक लक्ष्य होता है पर क्या आप जानते है कि उस लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें। तों हम आपको बताते हैं। कि हर किसी व्यक्ति के जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तभी वह उस लक्ष्य की प्राप्ति कर सकता है। और जब हमारे जीवन में लक्ष्य निर्धारित हो जाता है तो हम उस लक्ष्य को प्राप्त करने की तैयारी करते हैं। यदि हमें अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति करना है तो हमें कड़ी मेहनत करना चाहिए। बड़ी मेहनत से ही जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है।

Loading image...

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on November 6, 2022

आइए चर्चा करते हैं कि जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कैसे कर सकते हैं। दोस्तों यदि आप जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति करना चाहते हैं तो आपको अपने समय का सदुपयोग करना होगा। ताकि समय रहते ही आप अपने कार्य को पूरा कर सके। जैसे कि यदि आपको 11:00 बजे स्कूल पहुंचना है तो इसके लिए आपको स्कूल के टाइम से पहले ही घर से निकलना होगा ताकि निर्धारित समय पर आप स्कूल पहुंच सके और पढ़ाई कर सके इसी प्रकार किसी भी कार्य को करने के लिए समय को निर्धारित करना होगा तभी आगे चलकर आप जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।Loading image...

0 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 27, 2023

जीवन मे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आपको उस कार्य को करने के लिए आपको लक्ष्य बनाना होगा जैसे कि आप आपने जीवन मे आईएएस ऑफिस बनना चाहते है तो उसके लिए आपको लक्ष्य निर्धारित करना होगा, उसी के अनुसार आपको दिन रात मेहनत करके तैयारी करनी होंगी,तभी आप अपने जीवन मे लक्ष्य तक पहुंच पाएंगे क्योंकि जीवन मे बिना मेहनत के कुछ भी पाना नामुमकिन होता है।Loading image...


0 Comments