Blogger | पोस्ट किया
सबसे पहले ये समझते है कि कीवर्ड क्या होता है - कीवर्ड का मतलब होता है phrases जो कोई व्यक्ति गूगल के उपर सर्च करता है। लेमन भाषा की बात करे तो वह प्रशन जो गूगल पर बार बार पूछे जाते हैं उन्हे कीवर्ड कहते है और उनकी खोज को कीवर्ड सर्च कहते है।
कीवर्ड मुख्य रूप से कई प्रकार के होते है या जानना जरूरी है । वह शब्द जिसकी लेंथ 1,2 या 3 शब्द की होती है। जैसे - योगा, योगा अभ्यास।
यदि आपकी वेब साइड 2 से 3 साल पुरानी है तो आप शॉर्ट टैल कीवर्ड को यूज कर सकते है।
आप कीवर्ड रिसर्च टूल की मदद से लोकप्रिय कीवर्ड सर्च कर सकते है। गूगल के ऊपर आपको कई सारे फ्रि टूल्स मिल जाते है कीवर्ड सर्च करने के लिए जैसे :-
इसमे हिंदी कीवर्ड सर्च करने का सबसे अच्छा किवर्ड टूल. आईओ है।
0 टिप्पणी