Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Amayra Badoni

Student (Delhi University) | पोस्ट किया |


बनाना मिल्क कॉफी कैसे बनाये?


4
0




head cook ( seven seas ) | पोस्ट किया


लोगों को कॉफ़ी बहुत पसंद होती है लेकिन आज हम आपको केले से बनी कॉफ़ी के बारें में बताएँगे जो आपको कॉफ़ी के मामले में एक अलग ही स्वाद और एक्सपीरियंस देगा | इसे घर पर बनाना बहुत आसान होता है |

Letsdiskuss (courtesy-A Saucy Kitchen)
सामग्री -
- 200 ग्राम - कॉफी
- 1 पका हुआ - केला
- 1 बड़ा कप दूध
- 1 चमच्च दालचीनी पाउडर
- चीनी - स्वादानुसार

(courtesy-Wishes and Dishes)

विधि -

- बनाना मिल्क कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल में केले को चीनी के साथ अच्छे से मैश कर दें |

- उसके बाद धीमी आंच में एक पैन में मैश्ड केले को और चीनी डालकर इसके पिघलने तक पका लें |

- उसके बाद आप इसमें दूध डालकर पकाएं |

- ध्यान रखें एक उबाल आते ही आप गैस की आंच बंद कर दें और दालचीनी डालकर एक किनारे में रख दें |

- अब इसे मिक्सर में दाल कर पीस लें |

- इसके बाद एक गिलास में कॉफी पाउडर, चीनी और गर्म दूध डालकर अच्‍छी तरह फेंटते हुए गरम कॉफी बनाएं और इसमें केले, दूध और दालचीनी के पेस्ट को ऊपर से दाल दें |


- आप चाहें तो इसमें उप्पर से वनीला आइस क्रीम भी डाल सकते है |

- ये लीजिये अब आपका बनाना मिल्क कॉफ़ी बिलकुल तैयार है |





2
0

Occupation | पोस्ट किया


बनना मिल्क काफ़ी बंनाने के लिए कुछ समाग्री की जरूरत पड़ती है।

बनाना मिल्क कॉफी बनाने की समाग्री -

बनाना 1-2
1-3चम्मच चीनी
1चम्मच काफ़ी पाउडर
2चम्मच मिल्कमेड
1-4बादाम (कटे हुये )
1-2कप दूध

बनाना मिल्क कॉफी बनाने की रेसिपी -

सबसे पहले बनाना क़ो छिलकर चाकू से काटकर मिक्सर जार मे बनना क़ो डालकर उसमे चीनी डालकर, उसमे 1-2चम्मच काफ़ी पाउडर डालकर पीस ले। उसमे बाद बनाना मिल्क कॉफ़ी मे दूध डालकर मिल्कमेड डालकर सारी समाग्री क़ो अच्छी तरह मिक्स कर ले, अब उसमे कटे हुये बादाम डाल दे, इस तरह से बनाना मिल्क कॉफी बनकर तैयार हो जाती है।Letsdiskuss


1
0

');