Bollywood में Career बनाने के लिए यह जरूरी होता है कि सबसे पहले यह डिसाइड करें ले कि आपको bollywood के किस सेक्टर में जाना है। उसी अनुसार course करें,जैसे कि आप actor या actress बनना चाहते हैं तो आपको Acting Course करना चाहिए। यदि आपको film director बनना है तो आप Film Direction course कर सकते है। तब जाकर आपको बॉलीवुड मे फ़िल्म इंडस्ट्री मे काम मिल पायेगा। बॉलीवुड मे करियर बनाने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री मे लोगो से जान -पहचान होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जान -पहचान से भी काम जल्दी मिलता है हमको कही इधर -उधर भटकने जरूरी नहीं पड़ती है।
Loading image...