बॉलीवुड मे करियर कैसे बनाये? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Setu Kushwaha

Occupation | पोस्ट किया | शिक्षा


बॉलीवुड मे करियर कैसे बनाये?


16
0




Occupation | पोस्ट किया


Bollywood में Career बनाने के लिए यह जरूरी होता है कि सबसे पहले यह डिसाइड करें ले कि आपको bollywood के किस सेक्टर में जाना है। उसी अनुसार course करें,जैसे कि आप actor या actress बनना चाहते हैं तो आपको Acting Course करना चाहिए। यदि आपको film director बनना है तो आप Film Direction course कर सकते है। तब जाकर आपको बॉलीवुड मे फ़िल्म इंडस्ट्री मे काम मिल पायेगा। बॉलीवुड मे करियर बनाने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री मे लोगो से जान -पहचान होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि जान -पहचान से भी काम जल्दी मिलता है हमको कही इधर -उधर भटकने जरूरी नहीं पड़ती है।

Letsdiskuss


8
0

| पोस्ट किया


आइए हम आपको बताते हैं कि आप बॉलीवुड में अपना कैरियर कैसे बना सकते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले करना यह होगा की आपको बचपन से ही रंगमंच में एक्टिंग करके अपना प्रदर्शन कर सकती है तथा धीरे-धीरे आप फिल्मी दुनिया में भी एक्टिंग कर सकती है। इसके लिए आपको पहले यह डिसाइड करना होगा कि आप बॉलीवुड की किस सेक्टर में एक्टिंग करना चाहती है उस हिसाब से आपको एक्टिंग कोर्स करनी होगी तथा जब आप इस कोर्स में पास हो जाएंगे तो आप बॉलीवुड में एक्टर बन सकती है। या फिर आप मुंबई जाकर एक्टिंग कर सकती है।Letsdiskuss


7
0

');