Occupation | पोस्ट किया |
Blogger | पोस्ट किया
गर्भावस्था मे पेट के आस पास, जांघो और बाजुओ के आस पास स्ट्रेच मार्क्स हो जाते है। जो बहोत ही बुरे दिखते है। ऐसे मे हम कई तरह के कैमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। जिससे कई तरह के नुकसान होने की संभावना होती हैं। ऐसे मे यदि घरेलू उत्पादों का उपयोग करके यदि घर मे ही स्ट्रेच रिमूवल क्रीम बनायी जाए तो किसी भी कैमिकल का नुकसान होने से बचा जा सकता हैं, आइये आज हम घर पर स्ट्रेच रिमूवल क्रीम बनाने की विधि जानते है :-
शिया और कोकोआ बटर क्रिम बनाने की विधि
सबसे पहले कटोरी में शिया, कोकोआ बटर और नारियल तेल मिक्स कर ले। फिर इसमे विटामिन ई तेल को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब एक पैन को गरम करे और मिश्रण को अच्छी तरह से पिघला ले। अब गैस बंद कर दे। इसके बाद लेवैण्डर की कुछ बुँदे डाल कर मिक्स कर दे। क्रीम तैयार है , इसे एयर टाइट कंटेनर मे रख दे। क्रीम को स्ट्रेच मार्क्स पर लगाए ।
0 टिप्पणी