शकरकंद का हलवा घर पर बहुत ही आसानी से बना सकते हैं, सुबह के नाश्ते या बच्चों के टिफिन के लिए शकरकंद का हलवा बना सकते है।
शकरकंद का हलवा बनाने के लिए समाग्री
शकरकंद 300ग्राम
150ग्राम चीनी
आधा चम्मच इलायची पाउडर
100ग्राम घी
कटे हुए ड्राई फ्रूॉट्स (काजू, बादाम,पिस्ता, किशमिश )
शकरकंद का हलवा बनाने की रेसिपी :-
सबसे पहले कुकर मे पानी डालकर शकरकंद उबाल ले तथा अब उबले हुए शकरकंद को छिलकर छिलका अलग कर ले तथा शकरकंद को हाथो से मैश कर ले, अब कड़ाही चढ़ाये घी डालकर मैश किये हुए शकरकंद को सुनहरा होने तक फ्राई करले तथा उसमे चीनी डालकर चीनी पिघलने तक अच्छे से चलाते रहे ताकि नीचे से हलवा जले नहीं ज़ब अच्छी तरह से शकरकंद का हलवा पक जाये तो इलायची पाउडर डाले,तथा कटे हुए ड्राई फ्रूट्स काजू, बादाम, पिस्ता, किसमिश डालकरहलवे वाली कड़ाही उतार कर रख ले इस तरह से गरमा गर्म शकरकंद का हलवा बनकर तैयार हो जाता है।Loading image...