अकसर देखा जाता है अगर लड़कियों को कही अचनाक निकलना पड़ जाएँ तो वह सर से ले कर पाँव तक तैयार होती है लेकिन कई लड़कियों को अपने हाथ और नेल्स को सुन्दर दिखाने का बहुत शौक होता है ऐसे में अचानक समझ ही नहीं आता की क्या करें क्या नहीं |
Loading image...(कर्टसी - https://www.wonderslist.com/)
इसलिए आज हम आपको सुन्दर नेल्स दिखाने का अच्छा तरीका बताएँगे -
- अगर आपको अचानक बाहर जाना है तो आप ऐसा करें हल्का सा गुनगुना पानी लें और आने नेल्स पर वाइट कोलगेट लगाएं और उसे पांच से सात मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और उसके बाद आप अपना हाथ उस गुनगुने पानी से धो लें उसके बाद आप खुद में महसूस करेंगे की आपका हाथ सुन्दर और साफ़ लग रहा है |
- एक तरीका यह है की आप हलके गुनगुने पानी में कम से कम दस मिनट के लिए हाथ डूबोय रखें और उसमें हल्का सा हैंडवाश या शैम्पू मिला लें | उसके बाद आप देखेंगे की नेल्स के अंदर की गंदगी साफ़ हो जाएगी और नेल्स पहले से खूबसूरत लगने लगेंगे |