महिला या पुरुष बालों को झड़ने से कैसे रो...

| Updated on December 23, 2023 | Health-beauty

महिला या पुरुष बालों को झड़ने से कैसे रोकें

9 Answers
1,203 views
R

@rakeshsingh9760 | Posted on August 2, 2019

आजकल के समय में बालों का झड़ना एक आम परेशानी से बड़ी परेशानी बनती जा रही है ऐसे में आप मूंग की दाल का सेवन अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों के लिए कर सकते है | मूंग दाल से खिचड़ी, मूंग दाल का लड्डू, मूंग दाल का हलवा और अन्य तरह के स्वादिष्ठ और सेहतमंद पकवान तैयार किए जाते हैं।

Loading image... (कर्टसी - https://www.readersdigest.ca/)

सभी दालों में सबसे पौष्टिक दाल मूंग दाल होती है, इसमें विटामिन ए, बी, सी और ई की भरपूर मात्रा होती है। साथ ही पौटेशियम, आयरन, कैल्शियम भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। मूंग बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। यदि मूंग को अंकुरित (स्प्राउट) होने के बाद खाया जाए तो इससे बालों के झड़ने की समस्या समाप्त हो जाती है। यह बालों को घने, चमकदार और मजबूत बनाते हैं। आपको जान कर ख़ुशी होगी की यह सभी आहार आपके बालों के लिए बहुत जरुरी है और फायदेमंद भी |



जानें क्यों स्प्राउट है फायदेमंद ?
अगर आप अंकुरित (स्प्राउट) मूंग का सेवन करें तो शरीर में कुल 30 कैलोरी और 1 ग्राम फैट ही पहुंचता है और अंकुरित मूंग दाल में मैग्नीमशियम, कॉपर, फोलेट, राइबोफ्लेविन, विटामिन, विटामिन सी, फाइबर, पोटेशियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन बी-6, नियासिन, थायमिन और प्रोटीन पाया जाता है |
- बालों के साथ साथ यह वजन घटाने में भी है मददगार -
अगर आप अपना वजन घटाना चाहते हैं तो अंकुरित मूंग की दाल का सेवन करें क्योंकि आपकी कैलोरी घटाने के साथ-साथ आपको लंबे समय तक भूख भी नही लगने देती। रात के खाने में आप एक कटोरी मूंग की दाल का सेवन करें, इससे आपको भरपूर पोषण मिलेगा।



1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on October 5, 2022

महिला हो या पुरुष अक्सर बालों के झड़ने की समस्या से परेशान रहते हैं हम आपको आज यहाँ पर कुछ उपाय बताएंगे जिनके द्वारा आप अपने बालों के झड़ने की समस्या को कम कर सकते हैं। आप अपने डाइट में स्वस्थ आहार को शामिल करें, जैसे कि, मांस, मछली,जामुन, हरी पत्तेदार सब्जियां, ओट्स, आदि चीजों को शामिल करने से बालों के झड़ने की समस्या कम हो जाती है। इसके अलावा आप तनावमुक्त रहें, क्योंकि अधिक तनाव लेने के कारण भी बाल झड़ने लगते हैं, इसके अलावा आप बालों को झड़ने से रोकने के लिए प्याज का रस, लहसुन का रस, और अदरक का रस मिलाकर लगाने से बाल झड़ना बंद हो जाते हैं।Loading image...

2 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on February 23, 2023

आज के समय मे चाहे महिला हो या पुरुष सभी के बाल झड़ते है तो ऐसे मे बालो क़ो झड़ने से रोकने के कुछ घरेलू उपाय बातएंगे -

कोई भी प्राकृतिक तैल जैसे कि ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल या कनोला ऑयल क़ो हल्का गर्म करके इन तैलो से अपने स्कैल्प में रोज मसाज करें। मसाज के बाद रात मे सिर पर एक शॉवर कैप पहन कर रखे और सुबह होते ही बालो मे शैंपू लगाकर धो दे। यह प्रकिया लगातार 1-2 महीने तक करने से बाल झड़ने कम हो जाएंगे।Loading image...

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on February 24, 2023

आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में महिला ही नहीं पुरुष भी बालों के झड़ने से परेशान हैं आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि महिला या पुरुष बालों को झड़ने से कैसे रोक सकते हैं -


1. गिरते हुए बालों को रोकने के लिए मेथी का उपयोग किया जा सकता है मेथी में कुछ आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो बालों को गिरने से बचाते हैं। मेथी को बालों में लगाने के लिए आपको रात में दो चम्मच मेथी भिगो लें । और फिर उस भीगी हुई मेथी को पीसकर बालों में लगा ले। और फिर 1 घंटे के बाद धो लें ऐसा करने से बाल नहीं झड़ते बल्कि बालों के बढ़ने की ग्रोथ बढ़ जाती है।

Loading image...

2 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on July 27, 2023

महिला या पुरुष के बालो क़ो झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय बातएंगे -
महिलाओ या पुरुषो के बालो क़ो झड़ रहे है तो बालो क़ो झड़ने से रोकने के लिए सबसे पहले गुड़हल के फूल ले और गुड़हल के फूल क़ो नारियल तेल मे डालकर उबाल ले और फिर तेल क़ो छानकर बालो के जडो मे 10-30मिनट लगाकर मालिश करे उसके बाद शैम्पू से बाल धो दे, यह प्रकिया लगातार 1-3सप्ताह तक करने से बाल झड़ना कम हो जाएंगे, बाल घने, मजबूत हो जाएंगे।Loading image...

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on July 28, 2023

  • आज के टाइम में बाल झड़ना एक आम बात हो गई है। इसीलिए बालों को झड़ने से रोकने के लिए प्रतिदिन बालों में तेल से मसाज करना चाहिए जैसे, ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल कनोला ऑयल, सरसों का तेल, आंवला का तेल आदि । क्योंकि सर मे मसाज करने से ब्लड सरकुलेशन अच्छा रहता है जिसके कारण बाल झड़ना कम हो जाते हैं।
  • बालों को झड़ने से रोकने के लिए आपको अपने खान-पान पर भी ध्यान देना चाहिए। प्रतिदिन आपको ऐसे ड्राई फूड और फलों का सेवन करना चाहिए इसमें विटामिन, पोटेशियम कैल्शियम पाए जाते हो।
  • बाल झड़ने का सबसे बड़ा कारण मानसिक तनाव होता है जिसे व्यक्ति को कभी नहीं लेना चाहिए।Loading image...
2 Comments
A

@aanyasingh3213 | Posted on December 19, 2023

महिलाएं हो या पुरुष सब अपने झड़ते हुए बालों की समस्या से परेशान है। इसकी मुख्य वजह है आज के समय में लोगों के पास अपने लिए वक्त नहीं है क्योंकि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग इतना व्यस्त हो गए हैं कि खुद का ख्याल नहीं रख पाते हैं और सही ढंग से खानपान ना होने की वजह से बहुत सी समस्याएं देखने को मिलती हैं जिसमें से सबसे मुख्य समस्या है बालों के झड़ने की समस्या इसके अलावा अधिक तनाव लेने की वजह से भी महिलाओं और पुरुषों में बाल झड़ने की समस्या देखने को मिलती है। तो आप घबराइए मत मैं आपको कुछ घरेलू उपाय बताऊंगी जिनको अपना कर आप अपने झड़ते हुए बालों को रोक सकते हैं।

झड़ते हुए बालों को रोकने के लिए कुछ घरेलू उपाय:-

आप अपने बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपने सिर पर लहसुन का रस, प्याज का रस या फिर अदरक का रस लगाकर मसाज करें।ऐसा आपको रात के समय सोने से पहले करना है और सुबह उठकर साफ पानी से बालों को धो लेना है।प्याज के रस में सल्फर की मात्रा पाई जाती है।इसलिए प्याज बालों को झड़ने से रोकने में बहुत मदद करती है।

इसके अलावा आप अपने झड़ते हुए बालों को रोकने के लिए मेथी का प्रयोग कर सकते हैं क्योंकि मेथी में बहुत से जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को मजबूत बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। इसलिए आपको इसके लिए इतना करना है कि एक कटोरी में रात के समय मेथी को भिगो देना है। और सुबह उठकर मेथी को पीस ले और फिर पेस्ट तैयार होने के बाद इसे अपने बालों की जड़ पर लगाए, और फिर 2 घंटे बाद बालों को साफ पानी से धो लें ऐसा आपको हफ्ते में दो बार करना है। कुछ ही दिनों में बाल झड़ना बंद हो जाएंगे।

Loading image...

0 Comments
logo

@deeptisingh6754 | Posted on December 20, 2023

महिला हो या पुरुष बालों की झरने की समस्या सभी को रहती है आज हम इस पैराग्राफ के माध्यम से आपको बोल ना झड़ने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे।

प्याज का रस

प्याज का रस बालों को झड़ने से रोकने में काफी फायदेमंद होता है इसके लिए आपको प्याज को अच्छे से धो लें और पीस कर उसका रस निकाल लें और इस रस को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाकर मसाज करें, कम से कम आधे घंटे के बाद पानी से धो लें ऐसा आप हफ्ते में दो बार करें। इससे आपके बाल कम झड़ना लगेंगे।

एलोवेरा

आप जानते ही होंगे एलोवेरा सेहत के लिए और त्वचा के लिए कितना फायदेमंद होता है और साथ ही साथ हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए भी फायदेमंद है इसके लिए आपको एलोवेरा की पत्तियों को बीच से काटकर उसके गूदें को निकले और बालों में और बालों के जड़ों में लगाकर मसाज करें। आप इसे आधे घंटे बाद धो सकते हैं या फिर आप रात को सोने से पहले बाल में एलोवेरा लगाकर सुबह धो सकते हैं आप एलोवेरा को हफ्ते में दो बार लागएं इससे आपको जल्दी ऐसा देखने को मिलेगा।

मेथी के दाने

मेथी हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए काफी फायदेमंद होता है मेथी में एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है जो की बालों को उगने में मदद करता है इसके लिए आपको रात को एक गिलास पानी में मेथी के दानों को डाल कर रख दें और फिर अगले दिन पानी से मेथी के दोनों को निकाल कर ग्राइंड कर लें इसमें एक चम्मच नींबू का रस और नारियल का तेल मिला लें और इस पेस्ट को बालों के जड़ों पर अच्छी तरह से लगाएं और सूखने तक लगे रहने दे और इसके बाद शैंपू की मदद से बालों को धो लें आप इस पेस्ट को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं इससे आपको कुछ ही दिनों में असर देखने को मिलेगा।

Loading image...

0 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on December 22, 2023

नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल बालों का झड़ना एक काम समस्या बन गई है। हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या की परेशानी से जूझ रहा है। तो चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते है की आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी मैं महिला ही नहीं पुरुष भी बालों के झड़ने से परेशान है । तो हम आपको इस पैराग्राफ में बताते हैं कि बालों को झड़ने से रोकने के घरेलू उपाय आपको बताते हैं। अपने सिर में लहसुन का रस, प्याज का रस और अदरक का रस लगाकर कम से कम 10 से 20 मिनट तक मसाज करें। इस प्रक्रिया को सोने से पहले करें तथा सुबह अच्छी तरह से अपने बालों को धो लें। प्याज के रस में सल्फर की मात्रा होती है। यह टिशु में मौजूद कोलाजेन उत्पादन को बढ़ावा देता है। प्याज बालों को झड़ने से रोकने में बहुत ही काम करता है।

कोई भी प्राकृतिक तेल जैसे ओलिव आयल, नारियल का तेल या कनोला तेल लें। इसको हल्का गर्म करके इस तेल से अपने स्कैल्प में रोज मसाज करें। मसाज करने के बाद सिर पर एक शॉवर कैप पहन लें। और इसे करीब 1 घंटे बाद शैंपू से धो लें। बालों को झड़ने से रोकने के लिए तेल का इलाज बहुत ही अच्छा तरीका होता है और यह तेल बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

आप जानते ही होंगे एलोवेरा सेहत के लिए और त्वचा के लिए कितना फायदेमंद होता है। और साथ ही साथ हेयर फॉल को कंट्रोल करने के लिए भी फायदेमंद है इसके लिए आपको एलोवेरा के पत्तियों को बीच से काटकर उसके गुदे को निकले। और बालों में और बालों के जड़ों में लगाकर मसाज करें। आप इसे आधे घंटे तक धो सकते हैं या फिर आप रात को सोने से पहले बाल में एलोवेरा लगाकर सुबह धो सकते हैं। आप एलोवेरा को हफ्ते में कम से कम 2 से 3 बार लगाए इससे आपको जल्दी ऐसा देखने को मिलेगा और आपके बाल झड़ना भी बंद हो जाएंगे।

Loading image...

0 Comments