Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language


English


Krishna Patel

| पोस्ट किया |


गर्दन पर जमी मैल को कैसे हटा सकते हैं?


41
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | पोस्ट किया


गर्दन की जमी हुई मैल को निकालने के लिए आप अपने गर्दन मे दूध और बेसन का पैक लगाना सबसे अच्छा होगा। इसके लिए सबसे पहले 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध और 2 चुटकी हल्दी डालकर पेस्ट बना लें। जब इसका पेस्ट अच्छे से बन जाए तो इसे आप अपने गर्दन पर लगा ले और सूखने दे। जब आप का पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो इसे हाथों की सहायता से रगड़कर छुड़ा ले और साफ पानी से अपने गर्दन को धो लें।Letsdiskuss

और पढ़े- गर्दन की बार बार नस चढ़ने पर क्या करना चाहिए?


21
0


गर्दन पर जमी मैल क़ो हटाने के लिए कुछ घरेलू उपायों क़ो अपना सकते है :-

•गर्दन पर जमा मैल क़ो हटाने के लिए सबसे पहले एक नीबू क़ो ले और उसे काटकर उसका रस कटोरी निकाल ले, तथा अब उसमे एक चुटकी नमक,एक चम्मच टूथपेस्ट,एक चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छी तरह मिक्स करके मिश्रण तैयार कर ले और अब इस पेस्ट क़ो गर्दन लगाकर 5-10मिनट रखे ज़ब पेस्ट सुख जाए तो इसे पानी से धो दे, गर्दन मे जमा मैल आसानी से हट जाएगा।

•गर्दन पर जमा मैल क़ो हटाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी मे एक नीबू काट कर उसका रस निकाल लेगे, उसके बाद उसमे एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी, गुलाब जल मिक्स करके पेस्ट बना ले और गर्दन पर इस पेस्ट क़ो लगाकर 5-10मिनट तक लगाकर रखे ज़ब पेस्ट सुख जाए तो पानी से धो दे,यही प्रकिया 2-4दिन लगातार करने से गर्दन पर जमा मैल निकल जाएगा।

Letsdiskuss


20
0

| पोस्ट किया


आज हम आपको बताते हैं कि आप गर्दन पर जमी मैल को कैसे आसानी से छूटा सकते हैं इसके लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताना चाहते हैं जिनको अपनाकर आप कुछ ही देर में गर्दन में जमीन मैल को जल्दी से छूटा सकती है तो चलिए जानते हैं कि वह कौन से नुस्खे हैं।

गर्दन में जमी मैल को छुड़ाने के लिए बेसन बहुत ही फायदेमंद होता है इसके लिए आपको बेसन का स्क्रबर बनाकर आपको बेसन को गर्दन में लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है ऐसा सप्ताह में दो से तीन बार करने से आपको फर्क महसूस होने लगेगा। और आपकी गर्दन बिल्कुल गोरी हो जाएगी।

दूसरों का यह है कि आप नींबू का रस इस्तेमाल करके काली पड़ी हुई गर्दन को बिल्कुल गोरा कर सकते है इसके लिए आपको नींबू के रस को गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाना है इसके बाद गर्दन को साफ पानी से धो लेना है ऐसा हफ्ते में दो बार करने से आपके गर्दन का मैल बिल्कुल साफ हो जाएगा।Letsdiskuss


20
0

| पोस्ट किया


गर्दन की जमी हुई मैल को निकालने के लिए आप अपने गर्दन मे दूध और बेसन का पैक लगाना सबसे अच्छा होगा। इसके लिए सबसे पहले 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दूध और 2 चुटकी हल्दी डालकर पेस्ट बना लें।दूसरों का यह है कि आप नींबू का रस इस्तेमाल करके काली पड़ी हुई गर्दन को बिल्कुल गोरा कर सकते है इसके लिए आपको नींबू के रस को गर्दन पर 15 से 20 मिनट के लिए लगाना है।जब आप का पेस्ट अच्छे से सूख जाए तो इसे हाथों की सहायता से रगड़कर छुड़ा ले और साफ पानी से अपने गर्दन को धो लें।2-3 आलू को छोटे-छोटे टुकड़े में काट लें, अब इसका पेस्ट बना लें। आलू के पेस्ट से काली गर्दन पर मसाज करें। ये स्किन को साफ करने में मदद करता है।मुल्तानी मिट्टी गर्दन पर जमी मैल को हटाने में कारगर है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे गर्दन पर लगाएं। जब ये सूख जाए, तो पानी से धो लें।Letsdiskuss


18
0

| पोस्ट किया


गर्दन पर जमी मैल को हटाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बातएंगे -


गर्दन पर जमी मैल को हटाने के लिए आलू का इस्तेमाल किया जा सकता है। सबसे पहले आलू को छिलकर धोकर ग्राइंडर की मदद से आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालकर बर्तन मे रख दे, उसके बाद नीबू को काटकर आलू के रस मे नीबू का रस मिक्स करके दोनों चीजों को गर्दन मे लगाकर 10-20 मिनट रगड़ने से गर्दन पर जमी मैल निकाल जाएगी, लेकिन यह प्रकिया आप एक दिन मे 2 बार करेंगे तो आपकी गर्दन पर जमी मैल अच्छे से साफ हो जाएगी।

यदि आपके गर्दन पर मैल जम गया है, तो मैल को निकलने के लिए सबसे पहले खीरा को कद्दूकस करके उसमे 1चम्मच नीबू का रस मिक्स करके पेस्ट बना ले, इस पेस्ट को गर्दन मे 10-20मिनट तक लगाकर रगड़ने से गर्दन का मैल निकल जाएगा।

Letsdiskuss


18
0

| पोस्ट किया


हम और आप में से ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो अपने हाथ पैर और चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं लेकिन अपनी गर्दन के बारे में भूल जाते हैं जो हमारे गर्दन पर जमा मैल काला पड़ जाता है और देखने में काफी भद्दा लगता है तो चलिए अब आपको कोई घबराने की बात नहीं है आज मैं आपको यहां पर कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रही हूं जिनको अपना आप गर्दन पर जमी मैल को आसानी से छूटा सकते हैं।

एप्पल साइडर विनेगर गर्दन का मैल निकालने का एक बेहतरीन घरेलू उपाय साबित हो सकता है। गर्दन का कालापन दूर करने के लिए आप 4 चम्मच पानी लें , इसमें 2 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिला दें। अब इन दोनों को कॉटन बॉल की मदद से गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट बाद पानी से धो लें। गर्दन का मैल हटाने के लिए आप इसे हफ्ते में 4-5 बार लगा सकते हैं। इस प्रकार ऐसे बहुत से घरेलू उपाय हैं।

Letsdiskuss


17
0

| पोस्ट किया


अक्सर गर्दन पर मैल गर्मी के करण जमा हो जाती है। और लोग इसे बहुत ज्यादा ही परेशान रहते हैं इसलिए हम आज आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताएंगे जिससे गर्दन के मैल से आप जल्दी छुटकारा पा सकते हैं।

1) शुगर एलो वेरा स्क्रब :- आपके गर्दन पर जो मेल जमा हो जाती है उसके लिए आप सबसे पहले एलोवेरा जेल, चीनी, नारियल और नींबू का पेस्ट बनाकर अपने गर्दन में अच्छी तरह से स्क्रब करें। और कम से कम 10-20 मिनट तक इसे लगाए रखें फिर उसके बाद सादे पानी से अच्छी तरह धो लें आपकी काली गर्दन सफेद हो जाएगी।

2) कॉफी आलू स्क्रब :- कॉफी और आलू का स्क्रब तैयार करें इसे अच्छी तरह से अपने गर्दन पर लगा कर रखें और 10 से 15 मिनट तक लगाए रहे और बाद में हल्के हाथों से इसे साफ कर लें दो-तीन दिनों तक इन उपायों को करें इससे आपकी गर्दन साफ हो जायेगी।

Letsdiskuss


15
0

');